9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ बड़ी पकड़, तस्करों ने खेतों में लगाई दौड़, बोलेरो समेत मोबाइल जब्त

नाकाबंदी के दौरान जैसे ही पुलिस टीम गिडानिया स्थित दादा नाहर सिंह गेट के पास पहुंची, तभी गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी अचानक पुलिस को देख चौराहे पर यू-टर्न लेकर वापस भागी। शक गहराया तो पुलिस ने तुरंत पीछा किया। चालक ने गाड़ी को मोड़ पर सीधा खेतों में घुसेड़ दिया और खुद व साथ बैठा तस्कर गाड़ीछोड़ खेतों में फरार हो गए।

2 min read
Google source verification

झुंझुनूं. जिले में शनिवार रात एक सनसनीखेज कार्रवाई में चिड़ावा थाना पुलिस और एजीटीएफ टीम ने 46 किलो 900 ग्राम अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को देख तस्कर बोलेरो को मोड़ पर खेतों में उतारकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने गांजा से भरी बोलेरो गाड़ी व दो मोबाइल जब्त कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और डीएसपी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी आशाराम गुर्जर व एजीटीएफ कैंप प्रभारी शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में झांझोत, अरड़ावता और गिडानिया गांव में विशेष नाकाबंदी की गई थी।

फिल्मी अंदाज में घुमाई गाड़ी, फिर खेतों में भागे तस्कर

नाकाबंदी के दौरान जैसे ही पुलिस टीम गिडानिया स्थित दादा नाहर सिंह गेट के पास पहुंची, तभी गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी अचानक पुलिस को देख चौराहे पर यू-टर्न लेकर वापस भागी। शक गहराया तो पुलिस ने तुरंत पीछा किया। चालक ने गाड़ी को मोड़ पर सीधा खेतों में घुसेड़ दिया और खुद व साथ बैठा तस्कर गाड़ीछोड़ खेतों में फरार हो गए।

गाड़ी से बरामद हुए सफेद कट्टे, खुला गांजे का जखीरा

पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें सफेद कट्टों में भरा हुआ 46 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा मिला। साथ ही वाहन में दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बिना किसी लाइसेंस के मादक पदार्थ का परिवहन करने पर बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

NDPS एक्ट में केस दर्ज, फरार तस्करों की तलाश जारी

इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा को सौंपी गई है। फरार तस्करों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

गांजा तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर

जिले में बढ़ती मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम कसने के लिए लगातार चल रहे अभियान में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग