
जोधपुर. अमरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर जैन आचार्य लोकेश के सम्मान में रविवार को भंसाली भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच के साथ शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने आचार्य लोकेश का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश ने कहा कि इस सम्मान से जिम्मेदारी बढ़ी है, विश्व शांति के मेरे प्रयासों में आप भी सहभागी बने। उन्होंने कहा कि यह सब सम्मान भारतीय संस्कृति, भगवान महावीर के सिद्धांतों व आध्यात्मिक मूल्यों के है। पूर्व महापौर दाधीच ने कहा कि आचार्य लोकेश ने अपने मानवतावादी कार्यों से विश्व में भगवान महावीर दर्शन व भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया है। विधायक भंसाली ने कहा कि दिल्ली गुरुग्राम में स्थापित होने वाला वर्ल्ड पीस सेंटर अद्भुत विश्व स्तरीय केंद्र होगा, जहां से मानवतावादी कार्यों व विश्व शांति के प्रयासों का मिशन विश्व के कोने-कोने में जाएगा । कार्यक्रम में नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी गौतम सालेचा, समाजसेविका पद्मश्री सुशीला बोहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Updated on:
26 May 2024 10:27 pm
Published on:
26 May 2024 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
