1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: कन्फर्म टिकट की उम्मीदें बढ़ीं, 17 जोड़ी ट्रेनों में 31 दिसंबर तक 43 अस्थाई कोच जोड़े

दिसंबर माह में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए जोधपुर रेल मंडल की विभिन्न नियमित एवं साप्ताहिक ट्रेनों में आज से 17 जोड़ी ट्रेनों में 31 दिसंबर तक अस्थाई तौर पर 43 डिब्बों की बढ़ोतरी की है।

2 min read
Google source verification

जोधपुर रेलवे स्टेशन,पत्रिका फाइल फोटो

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दिसंबर माह में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए जोधपुर मंडल की विभिन्न नियमित एवं साप्ताहिक ट्रेनों में आज से 17 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर 43 डिब्बों की बढ़ोतरी की है। डिब्बों में बढ़ोतरी से वि​भिन्न रूट पर संचालित ट्रेनों के यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से बड़ी राहत मिलने वाली है। आगामी 31 दिसंबर तक डिब्बों की बढ़ोतरी के आदेश प्रभावी रहेंगे।

वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार यह व्यवस्था आज से 31 दिसंबर की अवधि के लिए 17 जोड़ी ट्रेनों में में प्रभावी रहेगी। ईयर एंड होने के कारण दिसंबर माह में पर्यटकों की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए जोधपुर डिवीजन की विभिन्न नियमित और साप्ताहिक 17 जोड़ी ट्रेनों में आज से 43 डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।

जयपुर रेल मंडल में भी डिब्बों में बढ़ोतरी संभव

जोधपुर के बाद अब जयपुर रेल ​मंडल में भी ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जाने की कवायद शुरू हो रही है। दिसंबर माह में जयपुर शहर में पर्यटक सीजन पीक पर रहता है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल रेलवे प्रशासन ट्रेनों के डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी करता है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलसेवाओं की संचालन अवधि में भी विस्तार किया जाता रहा है। इस बार भी जयपुर रेल मंडल से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों के डिब्बे बढ़ाए जाने की घोषणा भी जल्द ही रेलवे प्रशासन करेगा।

जोधपुर रेल मंडल में इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 14707-08 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी
  • गाड़ी संख्या 22977-78 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी तथा 1 थर्ड एसी
  • 14801-02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 1 स्लीपर और 3 जनरल कोच
  • 12465-66 रणथंभोर सुपरफास्ट में 1 स्लीपर और 3 जनरल
  • 14854-64-66 तथा 14853-63-65 मरुधर एक्सप्रेस में 1-1 थर्ड एसी
  • 14807-08 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर
  • 0483-84 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर
  • 04827-28 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर
  • 20485-86 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर
  • 20492-91 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर
  • 20475-76 बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर
  • 22497-98 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी
  • 20481-82 भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट में 1 स्लीपर
  • 12495-96 बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर
  • 20473-74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग