Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Geyser Buying Guide India: सर्दियों में नया गीजर खरीदने से पहले जरूर जानें ये 8 जरूरी बातें, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

Geyser Buying Guide: सर्दियों में नया गीजर खरीदने से पहले ये 8 जरूरी बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए। सही साइज, सेफ्टी फीचर्स, बिजली बचत का ध्यान रखते हुए बजट में कैसे खरीदें नया गीजर, पढ़ें पूरा आर्टिकल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Nov 10, 2025

Geyser Buying Guide India

Geyser Buying Guide India (Image: Freepik)

Geyser Buying Guide India: देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। दिन में भले ही धूप रहती है लेकिन सूरज ढलते ही ठंड का अहसास होने लगा है। धीरे-धीरे भयंकर ठंड पड़ने वाली है। इस मौसम में ठंडे पानी से नहाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में लोग गीजर खरीदते हैं। लेकिन सही गीजर का चुनाव करना बड़ा कंफ्यूजन भरा होता है, क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है गीजर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे में अगर आप भी नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको सही गीजर खरीदने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं हमें क्या ध्यान रखना चाहिए।

1. फैमिली के हिसाब चुनें गीजर का साइज

गीजर का साइज आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर आपका परिवार छोटा है तो बड़ा गीजर लेना समझदारी नहीं होगी। बड़ी टंकी का मतलब है ज्यादा पानी गर्म करना और ज्यादा बिजली खर्च करना। छोटे परिवारों के लिए इंस्टेंट वॉटर हीटर बढ़िया रहते हैं जबकि बड़े परिवारों को स्टोरेज वॉटर हीटर की जरूरत पड़ती है।

2. सुरक्षा फीचर्स सबसे जरूरी

गीजर लेते समय उसके सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दें। क्योंकि बिजली पानी का मेल थोड़ी भी लापरवाही नहीं सहता है। गीजर में कैपिलरी थर्मोस्टेट, ऑटो कट-ऑफ और प्रेशर रिलीज वाल्व जैसे फीचर पर ध्यान दें, जो किसी भी हादसे से बचाने में मदद करते हैं।

3. पानी गर्म होने में लगने वाला समय

ये बात अक्सर नजरअंदाजकर दी जाती जाती है लेकिन बहुत मायने रखती है। बड़ी टंकी वाले गीजर में पानी गर्म होने में थोड़ा समय लगता है। अगर आप जल्दी-जल्दी नहाने के आदी हैं या ऑफिस भागना होता है तो इंस्टेंट हीटर ही आपके लिए सही रहेगा।

4. हार्ड वाटर का असर

अगर आपके क्षेत्र में हार्ड वाटर आता है तो ये आपके गीजर की सेहत पर असर डाल सकता है। टंकी में जमा गंदगी और परत गीजर की गर्म करने की क्षमता कम कर देती है। ऐसे में ट्रिपल शील्ड टेक्नोलॉजी वाले गीजर फायदेमंद रहते हैं जो टंकी को जंग और नुकसान से बचाते हैं।

5. ऊंची बिल्डिंग में रहने वालों इन बातों पर दें ध्यान

अगर आप किसी हाई-राइज अपार्टमेंट में रहते हैं तो आपको हाई प्रेशर बार वाले गीजर की जरूरत होगी। ये ज्यादा पानी के दबाव को संभाल सकते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं।

6. बिजली की खपत भी देखें

आजकल बिजली के बिल सबकी चिंता बढ़ा देते हैं। इसलिए गीजर खरीदते समय उसकी एनर्जी रेटिंग जरूर देखें। 5-स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स ज्यादा बिजली बचाते हैं और आपके बिल को कम करते हैं।

7. वारंटी और कीमत

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बिना वारंटी के नहीं खरीदना चाहिए। अगर अचानक गीजर खराब हो जाए तो रिपेयर का खर्चा भारी पड़ सकता है। कीमत की बात करें तो इंस्टेंट गीजर 4,000 से 6,000 रुपये के बीच और स्टोरेज गीजर 7,000 से 11,000 रुपये तक मिल जाते हैं।

8. स्मार्ट गीजर के बारे में भी जानें

टेक्नोलॉजी के इस दौर में गीजर भी स्मार्ट हो गए हैं। अब आप अपने फोन या Wi-Fi से गीजर को कंट्रोल कर सकते हैं। कुछ मॉडल्स Alexa और Google Assistant से भी जुड़ते हैं यानी बस आपको बोलना है और पानी गर्म होने लग जाएगा।