2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Banswara Visit Update : पीएम मोदी ने राजस्थान को ₹1.08 करोड़ की दी सौगात, दो वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM Modi Banswara Visit Update : पीएम नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा के नापला गांव में मंच पर पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। जनता ने इसके जवाब में मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश को 1.08 लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Banswara Visit
बांसवाड़ा में पीएम मोदी जनता को संबोधित करते हुए (फोटो-पत्रिका)

PM Modi Banswara Visit Update : पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। जनता ने इसके जवाब में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

प्रमुख घटनाएँ

2025-11-11 09:13:30 am

2025-09-25 04:36:44 pm

पीएम ने कहा- हमारा लक्ष्य 'आत्मनिर्भर भारत'

पीएम ने कहा कि हम किसी और पर निर्भर न रहें, यह बहुत आवश्यक है। इसका रास्ता स्वदेशी के मंत्र से जाता है, और इसलिए हमें स्वदेशी के मंत्र को कभी नहीं भूलना चाहिए। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा, खासकर देश के दुकानदारों से, कि हम जो बेचेंगे वह स्वदेशी ही हो। मैं देशवासियों से भी आग्रह करूंगा कि हम जो खरीदेंगे वह भी स्वदेशी ही हो।

2025-09-25 04:35:05 pm

हमने कांग्रेस की लूट को किया बंद-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आज से 11 साल पहले कांग्रेस के समय में हालात कितने खराब थे, क्योंकि कांग्रेस सरकार देशवासियों का शोषण करने में लगी हुई थी। कांग्रेस सरकार देश के लोगों को ही लूट रही थी। कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे। जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया, तब हमने कांग्रेस की लूट को बंद किया।

2025-09-25 04:33:43 pm

GST ने देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति दिलाई-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2017 में हमने जीएसटी लागू करके टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई। अभी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में सुधार किया गया है, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज पूरा भारत जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। उपयोग की सारी चीजें अब सस्ती हो गई हैं।

2025-09-25 04:17:36 pm

पीएम ने कहा- पेपर लीक का केंद्र बन गया था राजस्थान

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसी जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। जब आपने भाजपा को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई। आज भाजपा सरकार राजस्थान को तेज विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है।

2025-09-25 04:15:29 pm

पीएम ने कहा- विकास के लिए बिजली उत्पादन जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा। इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे। इसलिए हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है।

2025-09-25 04:11:40 pm

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया। जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब भारत के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था।

पीएम ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे। देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी और गांवों में तो 4-5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी।

2025-09-25 04:10:07 pm

हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया- मोदी

पीएम मोदी ने कहा- 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची। इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए।

2025-09-25 04:07:08 pm

राजस्थान की धरती से बिजली के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा जा रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। यह दिखाता है कि आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है। हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है।

2025-09-25 03:42:08 pm

पीएम मोदी ने त्रिपुरा संदुरी और मानगढ़ धाम को किया नमन

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गोविंद गुरु, महाराणा प्रताप और बंसिया भील को नमन करते हुए कहा कि यह साधना और शौर्य की धरती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य की नई गाथा लिख रहा है।

पीएम ने कहा कि बिजली से उजाला आता है, विकास की रफ्तार बिजली से बढ़ती है। बिजली मिटाती है दूरियां और लाती है दुनिया को करीब।" उन्होंने कांग्रेस सरकार पर बिजली क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल शुरू होने तक ढाई करोड़ घरों में बिजली नहीं थी।

2025-09-25 03:36:51 pm

जोधपुर और बीकानेर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस हुईं रवाना

प्रधानमंत्री ने जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर में वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

2025-09-25 03:26:53 pm

पीएम मोदी ने जोधपुर-दिल्ली और बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान को मिली दोनों नई वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही जोधपुर और बीकानेर रेलवे स्टेशनों से वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गईं। 

2025-09-25 03:21:07 pm

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से जनता को किया संबोधित

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को विकास की अनेक सौगात मिली हैं। प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आज राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास आधुनिक भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बनेगा।

2025-09-25 03:05:33 pm

मंच से पीएम मोदी ने जनता का किया अभिवादन

PM Modi Banswara Visit Live Update : मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान मौजूद जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

2025-09-25 02:42:04 pm

पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

PM Modi Banswara Visit Live Update : पीएम मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर पहुंचे। अब वे योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

2025-09-25 02:27:59 pm

पीएम मोदी ने 'PM-KUSUM' परियोजना के लाभार्थियों से बात की

PM Modi Banswara Visit Live Update : प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के 'PM-KUSUM' परियोजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

2025-09-25 02:09:14 pm

सभा स्थल पर 3 डोम, एक लाख से अधिक के बैठने की व्यवस्था

PM Modi Banswara Visit Live Update : बांसवाड़ा के नापला गांव में प्रस्तावित सभा में गुरुवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा सहित आठ केन्द्रीय मंत्री व राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल पर 3 डोम बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।

2025-09-25 01:55:40 pm

क्या रेल सुविधा से वंचित एकमात्र जिले बांसवाड़ा को मिलेगी सौगात

PM Modi Banswara Visit Live Update : बांसवाड़ा में आज प्रधानमंत्री मोदी होंगे। राजस्थान में रेल सुविधा से वंचित एकमात्र जिला बांसवाड़ा सौगात पा सकता है। जिले को 75 साल हो गए। फिलहाल बड़ी उम्मीद है कि नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेललाइन को लेकर कोई ठोस घोषणा हो। रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियोजना भी दो दशक से अटकी है। यह प्रोजेक्ट मिला तो बांसवाड़ा जिला दिल्ली-मुबई कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।

2025-09-25 01:46:25 pm

पीएम मोदी इनका करेंगे लोकार्पण

PM Modi Banswara Visit Live Update : राजस्थान में पीएम मोदी इनका लोकार्पण करेंगे।  1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं एवं 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क, फलौदी (10710 करोड़ रुपए)। पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र (3,132 करोड़ रुपए)। ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य (2,365 करोड़ रुपए)। बाडमेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर जिलों में 7 सडकों के कार्य (1.758 करोड़ रुपए)। बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाइन निर्माण (142 करोड़ रुपए)। डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य (226 करोड़ रुपए)। 

2025-09-25 01:37:55 pm

राजस्थान के 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम

PM Modi Banswara Visit Live Update : राजस्थान के करीब 15,000 युवाओं को ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये विभिन्न नौकरियों के नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

2025-09-25 01:34:48 pm

क्या मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिल सकेगा?

PM Modi Banswara Visit Live Update :  क्या मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिल सकेगा?। पीएम मोदी के बांसवाड़ा आने से जनता की उम्मीदें एक बार फिर जागृत हो गई। इससे पहले नवंबर, 2022 में बांसवाड़ा आए प्रधानमंत्री मोदी का मानगढ़ धाम पर कार्यक्रम हुआ, लेकिन तब भी राजस्थान के जलियावाला बाग मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग टल गई।

2025-09-25 01:25:39 pm

2 वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Banswara Visit Live Update : पीएम मोदी आज बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। 

2025-09-25 01:22:35 pm

भाजपा के पास केवल सिर्फ दो विधानसभा सीटें

PM Modi Banswara Visit Live Update : आदिवासी अंचल वागड़ की एक लोकसभा और 9 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास केवल दो विधानसभा सीटें हैं। यहां लगातार घटे जनाधार से पार्टी भी चिंतित है। मौजूदा मुख्यमंत्री व कई केबिनेट मंत्री भी लगातार यात्राएं कर रहे हैं। मोदी गुजरात के सीएम रहते हुए 5 बार यहां आए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी बताते हैं कि मोदी का आदिवासी समाज और यहां की संस्कृति से लगाव है। मोदी जब भी आए, नई ऊर्जा का संचार हुआ।

2025-09-25 01:17:54 pm

प्रधानमंत्री रहते चौथी बार बांसवाड़ा आ रहे मोदी

PM Modi Banswara Visit Live Update : भाजपा सरकार के 22 माह के कार्यकाल में पीएम मोदी का 16वां राजस्थान दौरा है। प्रधानमंत्री रहते चौथी बार बांसवाड़ा आ रहे मोदी। ये यात्राएं बांसवाड़ा को देशभर में नई पहचान दे रहीं हैं। मोदी की सभा को लेकर वागड़ में सियासी हलचल शुरू हो गई है।

2025-09-25 01:08:20 pm

पीएम मोदी पहुंचे डबोक एयरपोर्ट

PM Modi Banswara Visit Live Update :  पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पीएम मोदी की अगवानी की। इस अवसर पर मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक विश्वराज सिंह, ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, प्रताप लाल भील, सुरेंद्र सिंह, हरिसिंह रावत, शांता देवी आदि मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान किया।

2025-09-25 01:03:50 pm

आदिवासी बहुल अंचल में उत्साह और उल्लास, मध्यप्रदेश-गुजरात से पहुंचे लोग

PM Modi Banswara Visit Live Update : आदिवासी बहुल अंचल में इस सभा को लेकर लोगों में उत्साह और उल्लास है। सभा में उदयपुर संभाग के सभी जिलों, अन्य जिलों के अलावा पड़ोसी मध्यप्रदेश और गुजरात से भी लोगों का आगमन शुरू हो गया है। मोदी उद्घाटन और शिलान्यास के बाद विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

2025-09-25 12:59:49 pm

माही बांसवाड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Banswara Visit Live Update : बांसवाड़ा के नापला गांव में आज दोपहर 1.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 45 हजार करोड़ रुपए की लागत के माही बांसवाड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट के शिलान्यास सहित सहित राजस्थान की कई ऊर्जा परियोजनाओं, रेलवे, सड़क और जल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

2025-09-25 12:35:16 pm

राजस्थान को आज मिलेंगे तोहफे ही तोहफे

PM Modi Banswara Visit Live Update : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 25 सितम्बर को बांसवाड़ा से राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी जल्द पहुंचेंगे बांसवाड़ा।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़