Live

Anta Result Live Update: राजस्थान की राजनीति में बहुचर्चित अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 914 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
2025-11-14 03:23:21 pm
2025-11-14 01:46:01 pm
अंता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट, बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले हैं। कुल 183099 मतों की गणना पूरी हो गई। इस चुनाव में कुल 914 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
2025-11-14 01:42:00 pm
बारां के पीजी कॉलेज में हुई मतगणना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थकों में प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद उत्साह है। कांग्रेस पहले, बीजेपी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।
2025-11-14 01:39:05 pm
अंता विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। निर्दलीय उम्मीदवारों में नरेश मीणा के अलावा किसी को एक हजार वोट भी नहीं मिले। पंकज को 294, योगेश को 679, नरेश को 878, जयपाल को 167, धर्मवीर को 610, जमील को 119, नौशाद को 343, पुखराज को 143, बंशीलाल को 237, मंजूर आला को 628 और बिलाल 551 वोट मिले।
2025-11-14 01:28:46 pm
आखिरी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत हासिल कर ली है। आखिरी राउंड में प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट और बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले हैं। कुल 183099 मतों की गणना पूरी हो गई।
2025-11-14 12:50:42 pm
राजस्थान के अंता सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना का दौर जारी है। 18 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार वोटों की बढ़त बना ली है। 18वें राउंड में मोरपाल को 50836 वोट, भाया को 65909 वोट और नरेश मीणा को 49655 वोट मिले हैं।
2025-11-14 12:39:29 pm
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 17वें राउंड की मतगणना में 14057 मतों से आगे चल रहे हैं। प्रमोद जैन भाया को 63381 वोट, नरेश मीणा को 45138 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 49324 वोट हासिल हुए हैं। अभी तक कुल 163195 वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी है। अब सिर्फ 20 हजार वोटों की गिनती बाकी है।
2025-11-14 12:34:01 pm
बारां पीजी कॉलेज में अंता विधानसभा सीट पर हुए उनपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। भाया को 59850 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 43516 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 45939 वोट मिले हैं। 13वें राउंड तक नोटा की संख्या 681 पहुंची।
2025-11-14 12:24:26 pm
खुद को हारता देख नरेश मीणा मतगणना स्थल से निराश होकर निकल गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी कोई खास बातचीत नहीं की। नरेश मीणा की आंखों में साफतौर पर निराशा देखने को मिली।
निराश होकर मतगणना स्थल से निकले नरेश मीणा (फोटो-पत्रिका)
2025-11-14 12:17:00 pm
15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में फाइनल रिजल्ट जारी होंगे। लगातार दूसरे नंबर पर रहने के बाद 15वें राउंड में नरेश मीणा तीसरे स्थान पर खिसक गए। बीजेपी के मोरपाल सुमन ने बड़ी बढ़त हासिल की है। 15वें राउंड में प्रमोद जैन भाया को 55689, नरेश मीणा को 41396 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 42255 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 143959 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
2025-11-14 12:10:28 pm
अंता विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद बारां पीजी कॉलेज में मतों की गिनती जारी है। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं। नरेश मीणा के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे हैं। मतगणना स्थल पर भारी भीड़ नजर आ रही है। नरेश मीणा लगातार दूसरे नंबर बने हुए हैं।
2025-11-14 12:04:00 pm
अंता सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। 14 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 51012 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 39692 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 38634 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 133678 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। नरेश मीणा लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
2025-11-14 11:57:03 am
अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया लगातार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। 13 राउंड की गिनती में प्रमोद जैन भाया को 47577 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 37304 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 35503 वोट मिले हैं। अभी तक 124470 वोटों की गिनती पूरी।
2025-11-14 11:46:09 am
अंता विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला जैन पूरी तरह आश्वस्त हैं। उर्मिला ने कहा कि भाया जनता के सुख-दुख में साथ रहे हैं। 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को अभी तक 44074 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 34868 वोट और मोरपाल सुमन को 32951 मिले हैं। अभी तक कुल 115634 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
2025-11-14 11:29:26 am
अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। कुल 20 राउंड में मतों की गणना होनी है। अभी तक 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 40047 वोट मिले हैं। नरेश मीणा को 32876 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 29707 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 106015 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
2025-11-14 11:20:17 am
अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को लगातार बढ़त मिल रही है, जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रमोद जैन भाया ने मीडिया से बात की है। उन्होंने जनता का आभार जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत पक्की बता रहे हैं।
2025-11-14 11:12:56 am
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार मतगणना जारी है। 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं। दसवें राउंड की मतगणना में मोरपाल सुमन को 26932 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 37158 वोट मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 29964 वोट मिले हैं।
2025-11-14 10:59:23 am
अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। 9 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। 9वें राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 33472 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 26633 वोट मिले। वहीं बीजेपी के मोरपाल सुमन 23924 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
9वें राउंड का आंकड़ा (फोटो-पत्रिका)
2025-11-14 10:51:57 am
अंता विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। 8 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अभी तक कुल 76945 वोटों की गिनती हुई है। आठवें राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 29730 वोट, नरेश मीणा को 24075 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 20716 मिले।
2025-11-14 10:35:09 am
अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बारां जिले में मतगणना जारी है। सात राउंड की मतगणा पूरी हो चुकी है। अभी तक कुल 68703 वोटों की गिनती हुई है। सातवें राउंड में बीजेपी के मोरपाल सुमन को 18408 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 26575 वोट और नरेश मीणा को 21586 वोट मिले हैं।
2025-11-14 10:24:26 am
अंता सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे निकल गए हैं। सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर हैं। वहीं नरेश मीणा दूसरे नंबर पर हैं। छठे राउंड में मोरपाल सुमन को 15988, प्रमोद जैन भाया को 23693 और नरेश मीणा को 18644 वोट मिले हैं।
2025-11-14 10:15:08 am
चौथे राउंड की मतगणना में नरेश मीणा आगे हो गए थे, लेकिन एक बार फिर पासा पलटा और पांचवे राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने बाजी मार दी। पांचवे राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 18613 मत, नरेश मीणा को 16684 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 12286 वोट मिले हैं। अब तक कुल 28 प्रतिशत मतों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है।
2025-11-14 10:06:39 am
अंता विधानसभा सीट की मतगणना में अब तक 49090 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। पांचवे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बीजेपी लगातार पीछे है। वहीं नरेण मीणा भी बढ़त बनाए हुए हैं।
2025-11-14 10:00:16 am
अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है। चौथे राउंड की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेण मीणा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। लगातार कांग्रेस आगे चल रही थी। चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है, जिसमें नरेश मीणा को 14012 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 13860 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 9605 वोट मिले हैं।
2025-11-14 09:49:00 am
अंता विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड में भी प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस को 11203 मत, बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 7705 वोट और निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा को 10131 वोट मिले हैं।
2025-11-14 09:42:51 am
दूसरे राउंड की मतगणना में भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया आगे हैं। दूसरे राउंड में प्रमोद जैन भाया को 7567, बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 5266 और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 6953 वोट मिले हैं। दूसरे राउंड का मतदान पूरा हो गया है।
2025-11-14 09:38:16 am
सांखली मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसकी वजह से इस बूथ से सिर्फ एक वोट पड़ा। दूसरी तरफ पोस्टल बैलट पेपर के 293 मतों में से 16 खारिज हुए हैं।
2025-11-14 09:28:49 am
पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम मतों की गिनती जारी है। पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस पहले स्थान पर है। प्रमोद जैन भाया को 3407 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर नरेश मीणा को 3161 वोट मिले, वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 3135 वोट मिले हैं।
2025-11-14 09:16:24 am
अंता विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बारां में कॉलेज रोड पर लगाई गई स्क्रीन पर नतीजे दिखाए जा रहे हैं, जिसे लोग खड़े होकर देख रहे हैं।
2025-11-14 09:06:00 am
सुबह 9 बजे तक 350 बैलेट पेपर की मतगणना पूरी हो चुकी है। 5 बैलेट पेपर अयोग्य पाए गए हैं। शुरुआती एक घंटे की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
2025-11-14 08:57:55 am
पोस्टल बैलेट के 350 मतपत्रों की गणना हुई है, जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार नरेण मीणा का खाता नहीं खुला है।
2025-11-14 08:34:29 am
अंता सीट पर 319 होम वोटिंग की गणना की जा रही है। चार सेना के वोट आनलाइन डले, जिनमें से एक मत रिजेक्ट हो गया। मौके पर 100 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिस जगह पर वोटों की गिनती हो रही है, वहां पर मीडिया का जाना मना है।
स्ट्रांग रूम के अंदर रखे ईवीएम (फोटो-पत्रिका)
2025-11-14 08:26:16 am
अंता उपचुनाव में कुल 2 लाख 28 हजार 264 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 लाख 83 हजार 99 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 82.32 प्रतिशत, महिलाओं की 78 प्रतिशत और थर्ड जेंडर की 75 प्रतिशत रही। कुल 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिनमें से 15 केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। कुल 80 फीसदी मतदान हुआ है।
मतपत्र ले जाता मतगणना कर्मी (फोटो-पत्रिका)
2025-11-14 08:16:24 am
अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पीजी कालेज बारां में शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया व निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा अभी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे। मतगणना स्थल पर पार्टियों के पोलिंग एजेंट भी आ रहे हैं। 14 टेबलों पर मतगणना की जा रही है। कुल 19 राऊंड में गणना होगी। इसके अलावा होम वोटिंग की अलग से गणना होगी। इससे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी। प्रमोद भाया कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भगवान दाधीच मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं।
2025-11-14 07:55:42 am
14 टेबलों पर 20 राउंड में काउंटिंग होगी। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोला गया। केवल भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मौजूद। प्रमोद जैन भाया नहीं पहुंचे, उनके प्रतिनिधि भगवान दाधीच पहुंचे। नरेश मीणा भी नहीं आए। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।