Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anta By Election Final Result: कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15594 वोटों से अंता विधानसभा चुनाव जीते, समर्थकों में खुशी की लहर

Anta Election Final Result: अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज मतगणना पूरी हो गई। 15594 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Kamal Mishra

Nov 14, 2025

Pramod Jain Bhaya
काग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने हासिल की जीत (फोटो-पत्रिका)

Anta Result Live Update: राजस्थान की राजनीति में बहुचर्चित अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 914 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

प्रमुख घटनाएँ

2025-11-14 03:23:21 pm

2025-11-14 01:46:01 pm

Anta Chunav 2025: अंता विधानसभा में कुल 914 लोगों ने दबाया नोटा का बटन

अंता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट, बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले हैं। कुल 183099 मतों की गणना पूरी हो गई। इस चुनाव में कुल 914 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

2025-11-14 01:42:00 pm

Anta MLA Result 2025: नरेश मीणा के समर्थकों ने किया हंगामा

बारां के पीजी कॉलेज में हुई मतगणना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थकों में प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद उत्साह है। कांग्रेस पहले, बीजेपी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।

2025-11-14 01:39:05 pm

Anta MLA Result 2025: अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति

अंता विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। निर्दलीय उम्मीदवारों में नरेश मीणा के अलावा किसी को एक हजार वोट भी नहीं मिले। पंकज को 294, योगेश को 679, नरेश को 878, जयपाल को 167, धर्मवीर को 610, जमील को 119, नौशाद को 343, पुखराज को 143, बंशीलाल को 237, मंजूर आला को 628 और बिलाल 551 वोट मिले।

2025-11-14 01:28:46 pm

Anta Election Final Result: होम वोटिंग समेत 20 राउंड की वोटिंग पूरी, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को मिली बड़ी जीत

आखिरी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत हासिल कर ली है। आखिरी राउंड में प्रमोद जैन भाया को 69462 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट और बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले हैं। कुल 183099 मतों की गणना पूरी हो गई।

2025-11-14 12:50:42 pm

Anta Result Live Update: 18वें राउंड की गिनती पूरी, जल्द जारी होंगे अंता चुनाव के फाइनल नतीजे

राजस्थान के अंता सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना का दौर जारी है। 18 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार वोटों की बढ़त बना ली है। 18वें राउंड में मोरपाल को 50836 वोट, भाया को 65909 वोट और नरेश मीणा को 49655 वोट मिले हैं।

2025-11-14 12:39:29 pm

Anta MLA Result 2025 Live: 14057 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 17 राउंड की गिनती पूरी

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 17वें राउंड की मतगणना में 14057 मतों से आगे चल रहे हैं। प्रमोद जैन भाया को 63381 वोट, नरेश मीणा को 45138 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 49324 वोट हासिल हुए हैं। अभी तक कुल 163195 वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी है। अब सिर्फ 20 हजार वोटों की गिनती बाकी है।

2025-11-14 12:34:01 pm

Anta Bypoll Result Live: 16 राउंड की गिनती पूरी

बारां पीजी कॉलेज में अंता विधानसभा सीट पर हुए उनपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। भाया को 59850 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 43516 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 45939 वोट मिले हैं। 13वें राउंड तक नोटा की संख्या 681 पहुंची।

2025-11-14 12:24:26 pm

Anta Election 2025 Live: मतगणना स्थल से नरेश मीणा निकले, आंखों में दिखी निराशा

खुद को हारता देख नरेश मीणा मतगणना स्थल से निराश होकर निकल गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी कोई खास बातचीत नहीं की। नरेश मीणा की आंखों में साफतौर पर निराशा देखने को मिली।

Naresh Meena Anta
निराश होकर मतगणना स्थल से निकले नरेश मीणा (फोटो-पत्रिका)

2025-11-14 12:17:00 pm

Anta Result Live Update: नरेश मीणा को बड़ा झटका, 15वें राउंड में तीसरे नंबर पर पहुंचे

15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में फाइनल रिजल्ट जारी होंगे। लगातार दूसरे नंबर पर रहने के बाद 15वें राउंड में नरेश मीणा तीसरे स्थान पर खिसक गए। बीजेपी के मोरपाल सुमन ने बड़ी बढ़त हासिल की है। 15वें राउंड में प्रमोद जैन भाया को 55689, नरेश मीणा को 41396 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 42255 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 143959 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

2025-11-14 12:10:28 pm

Anta Bypoll Result Live: मतगणना स्थल पर पहुंचे नरेश मीणा, समर्थकों की भारी भीड़

अंता विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद बारां पीजी कॉलेज में मतों की गिनती जारी है। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं। नरेश मीणा के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे हैं। मतगणना स्थल पर भारी भीड़ नजर आ रही है। नरेश मीणा लगातार दूसरे नंबर बने हुए हैं।

2025-11-14 12:04:00 pm

Anta Vote Counting Live: 14 राउंड की गिनती पूरी, भाया सभी पर भारी

अंता सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। 14 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 51012 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 39692 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 38634 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 133678 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। नरेश मीणा लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

2025-11-14 11:57:03 am

Anta Bypoll Result Live: 13 राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 10 हजार वोट से आगे

अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया लगातार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। 13 राउंड की गिनती में प्रमोद जैन भाया को 47577 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 37304 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 35503 वोट मिले हैं। अभी तक 124470 वोटों की गिनती पूरी।

2025-11-14 11:46:09 am

Anta MLA Result 2025 Live: जीत को लेकर प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन आश्वस्त, 12 राउंड की गिनती पूरी

अंता विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला जैन पूरी तरह आश्वस्त हैं। उर्मिला ने कहा कि भाया जनता के सुख-दुख में साथ रहे हैं। 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को अभी तक 44074 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 34868 वोट और मोरपाल सुमन को 32951 मिले हैं। अभी तक कुल 115634 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

2025-11-14 11:29:26 am

Anta By Election Final Result Live: 11 राउंड की मतगणना पूरी, करीब 8 हजार वोटों से कांग्रेस आगे

अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। कुल 20 राउंड में मतों की गणना होनी है। अभी तक 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 40047 वोट मिले हैं। नरेश मीणा को 32876 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 29707 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 106015 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

2025-11-14 11:20:17 am

Anta Bypoll Result Live: प्रमोद जैन भाया के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को लगातार बढ़त मिल रही है, जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रमोद जैन भाया ने मीडिया से बात की है। उन्होंने जनता का आभार जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत पक्की बता रहे हैं।

2025-11-14 11:12:56 am

Anta Vote Counting Live: 10वें राउंड की गिनती पूरी, प्रमोद जैन भाया आगे

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार मतगणना जारी है। 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं। दसवें राउंड की मतगणना में मोरपाल सुमन को 26932 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 37158 वोट मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 29964 वोट मिले हैं।

2025-11-14 10:59:23 am

Anta Election 2025 Live: 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी करीब 7 हजार वोटों से आगे

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। 9 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। 9वें राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 33472 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 26633 वोट मिले। वहीं बीजेपी के मोरपाल सुमन 23924 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

anta election Result
9वें राउंड का आंकड़ा (फोटो-पत्रिका)

2025-11-14 10:51:57 am

Anta By Election Counting Live: आठ राउंड की मतगणना पूरी, प्रमोद जैन भाया आगे

अंता विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। 8 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अभी तक कुल 76945 वोटों की गिनती हुई है। आठवें राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 29730 वोट, नरेश मीणा को 24075 वोट और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 20716 मिले।

2025-11-14 10:35:09 am

Anta Result Live Update Live: सात राउंड की मतगणना पूरी, 68703 वोटों की हुई गिनती

अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बारां जिले में मतगणना जारी है। सात राउंड की मतगणा पूरी हो चुकी है। अभी तक कुल 68703 वोटों की गिनती हुई है। सातवें राउंड में बीजेपी के मोरपाल सुमन को 18408 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 26575 वोट और नरेश मीणा को 21586 वोट मिले हैं।

2025-11-14 10:24:26 am

Anta Chunav Result 2025 Live: छठे राउंड की गिनती पूरी, बड़े अंतर के साथ कांग्रेस आगे

अंता सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे निकल गए हैं। सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर हैं। वहीं नरेश मीणा दूसरे नंबर पर हैं। छठे राउंड में मोरपाल सुमन को 15988, प्रमोद जैन भाया को 23693 और नरेश मीणा को 18644 वोट मिले हैं।

2025-11-14 10:15:08 am

Anta Result Live Update Live: पांचवे राउंड की मतगणना में कांग्रेस हुई आगे

चौथे राउंड की मतगणना में नरेश मीणा आगे हो गए थे, लेकिन एक बार फिर पासा पलटा और पांचवे राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने बाजी मार दी। पांचवे राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 18613 मत, नरेश मीणा को 16684 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 12286 वोट मिले हैं। अब तक कुल 28 प्रतिशत मतों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है।

2025-11-14 10:06:39 am

Anta MLA Result 2025: 49090 मतों की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी लगातार पीछे

अंता विधानसभा सीट की मतगणना में अब तक 49090 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। पांचवे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बीजेपी लगातार पीछे है। वहीं नरेण मीणा भी बढ़त बनाए हुए हैं।

2025-11-14 10:00:16 am

anta election result Live: चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी, नरेण मीणा आगे

अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है। चौथे राउंड की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेण मीणा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। लगातार कांग्रेस आगे चल रही थी। चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है, जिसमें नरेश मीणा को 14012 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 13860 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 9605 वोट मिले हैं।

2025-11-14 09:49:00 am

rajasthan election result Live: लगातार तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे

अंता विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया लगातार आगे चल रहे हैं। तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड में भी प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस को 11203 मत, बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 7705 वोट और निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा को 10131 वोट मिले हैं।

2025-11-14 09:42:51 am

Anta Result Live Update Live: दूसरे राउंड की मतगणना में भी कांग्रेस आगे

दूसरे राउंड की मतगणना में भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया आगे हैं। दूसरे राउंड में प्रमोद जैन भाया को 7567, बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 5266 और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 6953 वोट मिले हैं। दूसरे राउंड का मतदान पूरा हो गया है।

2025-11-14 09:38:16 am

Anta MLA Result 2025 Live: सांखली बूथ से सिर्फ एक मतदान

सांखली मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसकी वजह से इस बूथ से सिर्फ एक वोट पड़ा। दूसरी तरफ पोस्टल बैलट पेपर के 293 मतों में से 16 खारिज हुए हैं।

2025-11-14 09:28:49 am

Anta Vote Counting Live: पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस आगे

पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम मतों की गिनती जारी है। पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस पहले स्थान पर है। प्रमोद जैन भाया को 3407 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर नरेश मीणा को 3161 वोट मिले, वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 3135 वोट मिले हैं।

2025-11-14 09:16:24 am

Anta Chunav Result 2025 Live: काउंटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

अंता विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बारां में कॉलेज रोड पर लगाई गई स्क्रीन पर नतीजे दिखाए जा रहे हैं, जिसे लोग खड़े होकर देख रहे हैं।

2025-11-14 09:06:00 am

Anta MLA Result 2025 Live: कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया दूसरे नंबर पर

सुबह 9 बजे तक 350 बैलेट पेपर की मतगणना पूरी हो चुकी है। 5 बैलेट पेपर अयोग्य पाए गए हैं। शुरुआती एक घंटे की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

2025-11-14 08:57:55 am

Anta Bypoll Result Live: पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे

पोस्टल बैलेट के 350 मतपत्रों की गणना हुई है, जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार नरेण मीणा का खाता नहीं खुला है।

2025-11-14 08:34:29 am

Anta By Election Counting: होम वोटिंग की मतगणना में एक वोट रिजेक्ट

अंता सीट पर 319 होम वोटिंग की गणना की जा रही है। चार सेना के वोट आनलाइन डले, जिनमें से एक मत रिजेक्ट हो गया। मौके पर 100 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिस जगह पर वोटों की गिनती हो रही है, वहां पर मीडिया का जाना मना है।

anta election result
स्ट्रांग रूम के अंदर रखे ईवीएम (फोटो-पत्रिका)

2025-11-14 08:26:16 am

Anta MLA Result 2025: 80 प्रतिशत हुई है वोटिंग

अंता उपचुनाव में कुल 2 लाख 28 हजार 264 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 लाख 83 हजार 99 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 82.32 प्रतिशत, महिलाओं की 78 प्रतिशत और थर्ड जेंडर की 75 प्रतिशत रही। कुल 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिनमें से 15 केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। कुल 80 फीसदी मतदान हुआ है।

anta result
मतपत्र ले जाता मतगणना कर्मी (फोटो-पत्रिका)

2025-11-14 08:16:24 am

Anta By Election Counting: 14 टेबलों पर की जा रही मतगणना

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पीजी कालेज बारां में शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया व निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा अभी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे। मतगणना स्थल पर पार्टियों के पोलिंग एजेंट भी आ रहे हैं। 14 टेबलों पर मतगणना की जा रही है। कुल 19 राऊंड में गणना होगी। इसके अलावा होम वोटिंग की अलग से गणना होगी। इससे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी। प्रमोद भाया कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भगवान दाधीच मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं।

2025-11-14 07:55:42 am

Anta Result Live Update: मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोला गया, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मौजूद

14 टेबलों पर 20 राउंड में काउंटिंग होगी। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोला गया। केवल भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मौजूद। प्रमोद जैन भाया नहीं पहुंचे, उनके प्रतिनिधि भगवान दाधीच पहुंचे। नरेश मीणा भी नहीं आए। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।