Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में बड़ा बुलडोजर एक्शन: ऐशबाग स्टेशन के पास मवैइया में अवैध कब्जे हटे, LDA ने भी 11 निर्माण किए सील

Lucknow  में रेलवे और LDA ने अवैध कब्जों व अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। ऐशबाग स्टेशन के मवैइया क्षेत्र में रेलवे जमीन पर बनी दर्जनों दुकानें और कच्चे मकान ध्वस्त किए गए, जबकि LDA ने शहरभर में 11 निर्माण सील कर 32 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई से हड़कंप मचा।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 07, 2025

रेलवे-जमीन और अवैध प्लाटिंग से वर्षों पुराना कब्जा आखिर हटा (फोटो सोर्स : Whatsapp Group)

रेलवे-जमीन और अवैध प्लाटिंग से वर्षों पुराना कब्जा आखिर हटा (फोटो सोर्स : Whatsapp Group)

Massive Crackdown in Lucknow: राजधानी लखनऊ में गुरुवार और शुक्रवार का दिन अवैध कब्जों और गैरकानूनी निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का रहा। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास मवैइया क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों और कच्चे मकानों को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। दूसरी ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने भी उपाध्यक्ष की फटकार के बाद गोमती नगर विस्तार सहित कई इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 अवैध निर्माण सील किए और 32 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

रेलवे की जमीन पर वर्षों से चला आ रहा कब्जा आखिरकार हटा

मवैइया क्षेत्र में लंबे समय से रेलवे भूमि पर अवैध दुकानें और अस्थायी कच्चे मकान बने हुए थे। आरपीएफ थाना ऐशबाग के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने कब्जा खाली नहीं किया। शुक्रवार को सुबह आरपीएफ की निगरानी और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर कार्रवाई शुरू की गई। दुकान मालिकों और अवैध कब्जाधारियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली। देखते ही देखते सड़क किनारे बनी कई दुकानें और उनके पीछे टीन शेड वाले मकान जमींदोज कर दिए गए।

इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि  कई वर्षों से लोग रेलवे की जमीन पर कब्जा कर दुकानें और कच्चे मकान बना रहे थे। कई बार चेतावनी दी गई, नोटिस दिए गए, पर कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे में मजबूरन आज कार्रवाई करनी पड़ी। दोबारा कब्जा करने की कोशिश हुई तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

नशेड़ियों का अड्डा बन गई थी जगह

स्थानीय निवासियों और आरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार शाम होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा होने लगा था। कच्चे मकानों और दुकानों के पीछे बने खाली स्थानों में अक्सर मारपीट, झगड़े और अवैध गतिविधियां होती थीं। इस इलाके की स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं। आरपीएफ के अनुसार, अवैध कब्जे हटने से अब इस क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा।

LDA का ताबड़तोड़ एक्शन: 11 निर्माण सील, 32 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

रेलवे की कार्रवाई के समानांतर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी कई इलाकों में सख्त अभियान चलाया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा अवैध निर्माणों पर लापरवाही की शिकायतों पर नाराजगी जताने के बाद, जोनल टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की।

गोमती नगर विस्तार में होटल, कॉम्प्लेक्स और गोदाम हुए सील

LDA के दस्ते ने गोमतीनगर विस्तार में रोक के बावजूद बन रहे-

  • होटल
  • कॉम्प्लेक्स
  • गोदाम

सहित 11 अवैध निर्माणों को सील कर दिया। इन निर्माणों पर पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य चोरी-छिपे जारी था।  LDA टीम मौके पर पहुंची और सभी गैरकानूनी निर्माणों को बंद कर दिया गया।

पुराने शहर में भी अभियान-3 अवैध निर्माण सील

दुबग्गा, ठाकुरगंज और चौक क्षेत्र में लंबे समय से बहुमंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स बनने की शिकायतें मिल रही थीं। LDA की टीम ने इन तीनों क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 3 बड़े निर्माणों को सील किया।

32 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

अवैध प्लॉटिंग पर भी LDA ने सख्त रुख अपनाया। एक ही दिन में 32 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

संबंधित खबरें

  • सबसे बड़ी कार्रवाई नैमिष नगर योजना के ग्राम-पलहरी में हुई, जहां करीब 50 बीघा जमीन पर कब्जा कर प्लॉट काटे जा रहे थे। LDA ने बुलडोज़र लगाकर सभी अवैध प्लाटिंग को मिटा दिया।

मोहनलालगंज और काकोरी में 14 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

  • प्राधिकरण के दस्ते ने मोहनलालगंज और काकोरी इलाके में भी अभियान चलाया और 14 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दीं।
  • क्यों बढ़ रहे थे अवैध कब्जे और गैरकानूनी निर्माण?
  • बाहरी जिलों से शिफ्ट होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
  • बिल्डरों द्वारा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग
  • अवैध कब्जों पर समय रहते कार्रवाई न होना
  • कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण
  • निर्माणों की समय-समय पर जांच नहीं होना

लेकिन अब LDA और रेलवे दोनों ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा और निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LDA उपाध्यक्ष की चेतावनी

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अवैध निर्माण या प्लॉटिंग किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। जो भी निर्माण बिना स्वीकृति के पाया जाएगा, तत्काल सील किया जाएगा। अधिकारी समय से निरीक्षण करें, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई तय है।