Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 लाख रुपए का वर्कआर्डर जारी, एमपी के इस जिले में बनेंगी नई सड़कें

MP News: अब जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू होगा। छावनी परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पत्ती बाजार, टीन गली, आधा कुंआ क्षेत्र, कैंट कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी में नई सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification

महू

image

Astha Awasthi

Apr 23, 2025

New roads

New roads

MP News: शहर की बदहाल सड़कों की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है। गड्ढों की भरमार से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में रहवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए आवाज उठाई जा रही थी। दरअसल, छावनी परिषद द्वारा शहर में नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें करीब 6 नई सड़कों के निर्माण के साथ ही विभिन्न जर्जर सड़कों की मरम्मत की कवायद भी शुरू कराई जा रही है। इसके लिए छावनी परिषद द्वारा मंगलवार को वर्क आर्डर भी जारी किए गए हैं।

अब जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू होगा। छावनी परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पत्ती बाजार, टीन गली, आधा कुंआ क्षेत्र, कैंट कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी में नई सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में ऐसी सड़कें जिनमें गड्ढे हो चुके हैं, उनकी मरम्मत भी कराई जाएगी। निर्माण और मरम्मत के कार्यों के लिए करीब 40 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इसके लिए छावनी परिषद से वर्कआर्डर भी जारी हो चुके हैं।

लंबे समय से उठ रही थी निर्माण की मांग

शहर में सड़कों के निर्माण को लेकर रहवासियों द्वारा लंबे समय से लोगों द्वारा आवाज उठाई जा रही थी। पीठ रोड क्षेत्र, खान कॉलोनी, लुनियापुरा क्षेत्र, श्याम विलास चौराहा, सात रास्ता क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। छावनी परिषद द्वारा जारी वर्क आर्डर के बाद अधिकांश हिस्सों में सड़कों की मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा। इसके बाद आमजन को सड़कों से निकलने में होने वाली दुविधा से भी मुक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

वर्क ऑर्डर जारी किए हैं

शहर में सड़कों के निर्माण के लिए करीब 40 लाख रुपए के वर्कआर्डर जारी किए हैं। कई नई सड़कों के साथ पुरानी सड़कों की मरमत कराई जाना है। इन क्षेत्रों के रहवासी पेयजल लाइन की मरमत सड़क निर्माण के पूर्व करा लें। अन्यथा निर्माण के बाद सड़क खोदने की अनुमति नहीं दी जा सकेंगी।अमित व्यास, उपयंत्री, छावनी परिषद महू