Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में किसानों ने निकाली प्याज की शवयात्रा, 1 से 10 रुपए मिल रहा दाम

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसानों ने प्याज की अंतिम यात्रा निकाली।

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के धमनार क्षेत्र में सोमवार को किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। प्याज के गिरते दामों के विरोध में किसानों ने बैंड-बाजे के साथ प्याज की अंतिम यात्रा निकाली और उसे श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

1 से 10 रुपए मिल रही प्याज

मालवा-निमाड़ में प्याज का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। यहां पर किसानों की प्याज 1 से 10 रुपए किलो बिक रही है। जबकि किसानों की लागत 10-12 रुपए है। ऐसे में नाराज किसानों का कहना है लंबे समय से प्याज निर्यात पर 25%निर्यात शुल्क लगा हुआ। इस शुल्क के कारण भारतीय प्याज का दूसरे देशों में निर्यात नहीं हो पा रहा है।

किसानों ने ग्राम धमनार में शिव मंदिर से बैंड-बाजे के साथ शवयात्रा शुरु की और श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पहले किसानों ने प्याज को मुखाग्नि दी, फिर पंचतत्व में विलीन करने के बाद पंच लकड़ी दी।

किसानों ने कहा कि सनातन धर्म में किसी की मृत्यु के बाद विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। ताकि उसकी आत्मा न भटके और वह एक अच्छे रूप में दोबारा जन्म ले सके। प्याज की कीमत अगले साल अच्छी हो। जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके।