4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश कुमार की शादी 5 दिसंबर को, जानें किसके साथ हो रही?

Storyteller Indresh Kumar marriage मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश कुमार की शादी की तैयारी पूरी हो गई है। उनकी शादी जयपुर में होगी। विवाह की रस्में शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
कथावाचक इंद्रेश कुमार की शादी 5 दिसंबर को (फोटो सोर्स- फेसबुक इंद्रेश कुमार)

फोटो सोर्स- फेसबुक इंद्रेश कुमार

Storyteller Indresh Kumar marriage वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आगामी 5 दिसंबर को राजस्थान में सात फेरे ले रहे हैं।‌ उनकी शादी डीएसपी की बेटी के साथ हो रही है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विवाह की रस्में जयपुर में होंगी। ‌बीते बुधवार को वृंदावन में शादी की रस्मों की शुरुआत हुई। इस दौरान कथावाचक इंद्रेश कुमार के आवास पर काफी धूमधाम रही। ढोल नगाड़ों के साथ इंद्रेश कुमार की घुड़चढ़ी, कुआं पूजन की रस्में संपन्न हुईं। कल 5 दिसंबर को जयपुर में शादी की रस्में पूरी होंगी। इस मौके पर कई वीआईपी के भी आने की संभावना है।

डीएसपी की बेटी के साथ हो रही शादी

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश कुमार की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में हो रही है। हरियाणा में डीएसपी रह चुके हरेंद्र शर्मा की बेटी शिप्रा के साथ उनकी शादी हो रही है। विवाह कार्यक्रम जयपुर में संपन्न होगा। इंद्रेश उपाध्याय का जन्म 7 अगस्त 1997 को हुआ था। उनके पिता कृष्ण चंद्र शास्त्री भी प्रसिद्ध कथावाचक थे। जिनके सानिध्य में रहकर इंद्रेश उपाध्याय ने श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन किया। वृंदावन के कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। उनके पिता ही उनके गुरु थे, जिनसे इंद्रेश कुमार ने भागवत कथा कहने की शिक्षा ग्रहण की।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर

इंद्रेश कुमार कथा वाचन के साथ भजन भी गाते हैं। ‌जिनके सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं। वे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय रहते हैं। कथावाचक इंद्रेश कुमार और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री में काफी नजदीकी है। ‌वृंदावन में शादी की रस्मों की शुरुआत हुई है। जिसमें घुड़चढ़ी, कुआं पूजन सहित अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। दूसरी तरफ कथावाचक इंद्रेश कुमार की होने वाली दुल्हन शिप्रा डीएसपी हरेंद्र शर्मा की बेटी है। जयपुर में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में कई खास मेहमानों के आने की संभावना है। ‌


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग