
Mau news, Pc: Patrika
Mau Accident News: मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर भीखमपुर गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गाजीपुर–आजमगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर दस लाख रुपये मुआवजा तथा बस चालक पर कार्रवाई की मांग की। जाम करीब तीन घंटे तक चला, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार, अल्देमऊ निवासी दीपक यादव (24) पुत्र रामधनी गुरुवार दोपहर एक बजे साइकिल से खेत के लिए खाद लेने निकले थे। भीखमपुर के पास पीछे से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीपक सड़क पर गिर गए और बस उन्हें रौंदती हुई गाजीपुर की ओर फरार हो गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोपहर डेढ़ बजे गाजीपुर–आजमगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और चिरैयाकोट एसओ सुभाषचंद्र पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे डीएम–एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह ने भी ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की, मगर कोई असर नहीं हुआ।
बाद में शाम चार बजे एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना अभिषेक गोस्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उचित मुआवजा दिलाने और आरोपी बस चालक व परिचालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया। इस दौरान मार्ग पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसके पहले भी मुहम्मदाबाद में एक और शहर के शीतला मंदिर के पास रोडवेज की टक्कर से 3 मौत हो गईं थीं जबकि कई लोग घायल हो गए थे
Published on:
04 Dec 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
