
UP Rains Today Update
UP Rains Today Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। जिससे मौसम भी सुहावना हो गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह तो यूपी के कई इलाकों में धुंध भी दिखी है। मंगलवार को प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 10 से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी,फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में मंगलवार से भारी से बहुत भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट किया है। जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुरादाबाद मंडल समेत कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, बारांबकी, गोंडा, बलरामपुर, समेत आसपास गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
10 Sept 2024 07:28 am
Published on:
10 Sept 2024 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
