27 नवंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: यूपी में 10, 11 और 12 सितम्बर को होगी झमाझम बारिश, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Rains Today Alert: यूपी में मौसम एक बार फिर बदल गया है। मुरादाबाद मंडल समेत पूरे यूपी के मौसम में बदलाव होगा। मंगलवार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 10, 11 और 12 सितम्बर तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
There will be heavy rain in UP on 10, 11 and 12 September

UP Rains Today Update

UP Rains Today Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। जिससे मौसम भी सुहावना हो गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह तो यूपी के कई इलाकों में धुंध भी दिखी है। मंगलवार को प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 10 से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट (UP Rains)

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी,फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में मंगलवार से भारी से बहुत भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट किया है। जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुरादाबाद मंडल समेत कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, बारांबकी, गोंडा, बलरामपुर, समेत आसपास गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार