Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के सामने काटीं पिता की उंगलियां, दर्जन लोगों ने इस वजह से शख्स को मार -मार कर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला

मुंबई में एक शख्स को उसके बच्चों के ही सामने करीब आधा दर्जन लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। उसके शरीर के अंग काट दिए गए और कलाई पर धारदार हथियार चलाए गए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Oct 03, 2025

Bihar crime

मुंबई में एक शख्स को उसके बच्चों के ही सामने करीब आधा दर्जन लोगों ने मौत के घाट उतार दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स को उसके नाबालिग बच्चों की आंखों के सामने आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सैयद इमरान शफीक के रूप में हुई है, जो सिल्क मिल कॉलोनी का निवासी था। पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

बच्चों के सामने काटीं पिता की उंगलियां

बुधवार रात को सैयद इमरान शफीक अपने दो बच्चों तीन साल के बेटे और 13 साल की बेटी के साथ रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा। वे सिल्क मिल कॉलोनी से ऑटो रिक्शा में लौट रहे थे, जब एक कार ने उनके वाहन को रोक लिया। कार से उतरे पांच से छह संदिग्धों ने सैयद पर हमला बोल दिया। उन्होंने शफीक को ऑटो से बाहर खींच और फिर बच्चों के सामने ही क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।

धारदार कोयते और चाकू से किए कई वार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्धों ने शफीक पर धारदार कोयते और चाकू से कई वार किए। बचाव में शफीक ने हथियार छीनने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पहले उनकी उंगलियां काट दीं, फिर कलाई पर गहरे घाव कर दिए। इसके बाद सिर, गर्दन और छाती पर इतने वार किए गए कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावर घटनास्थल पर शव छोड़कर फरार हो गए, जबकि डरी-सहमी बच्चे वहीं फूट-फूटकर रो रहे थे। स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाने पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तीन मुख्य संदिग्धों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि घटना रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे, उड्डाण पुल के पास घटी, जो शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस ने हत्या के छह घंटे के अंदर ही तीन मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें प्रमुख नाम मुजीब डॉन का है, जो स्थानीय अपराध जगत में कुख्यात है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धमकी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल हैं। मुजीब के सगे भाई सद्दाम हुसैन मोइनुद्दीन और बहनोई शेख इरफान शेख सुलेमान भी गिरफ्त में हैं।

गैस सिलेंडर के अवैध व्यापार को लेकर हुआ विवाद

पुलिस को शक है कि यह हत्या गैस सिलेंडर के अवैध व्यापार को लेकर चली आ रही दुश्मनी का नतीजा है। शफीक भी इसी धंधे में लिप्त था, और दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि अन्य फरार संदिग्धों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग