Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली में सफाई के दौरान DTH सेट-टॉप बॉक्स में छुपे मिले 2,000 रुपये के 100 नोट, परिवार बोला- Biggest Safai diwali 2025

Diwali Safai: एक महिला को दिवाली सफाई के दौरान 2000 रुपये के नोटों का एक बंडल मिला। कुल 100 नोट यानी दो लाख रुपये मिलने पर परिवार बहुत खुश है और रेडिट पोस्ट में कह रहा है कि यह उनकी सबसे बड़ी दीवाली सफाई है।

2 min read
Diwali Safai 2000 rs note bundle

दिवाली सफाई के दौरान एक महिला को 2000 रुपये के 100 नोट मिले। (Photo:Reddit)

Diwali Safai 2000 rupess note: देश में अगले हफ्ते दिवाली मनाई जाएगी और इससे पहले घर—घर में सफाई का अभियान चल रहा है। दिवाली सफाई को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक परिवार के लिए इस दिवाली की सफाई एक बड़ा सरप्राइज़ लेकर आई है।

मां को मिले 2 लाख रुपये, 2000 रुपये के 100 नोट

एक रेडिट यूज़र ने बताया कि उसकी मां को एक पुराने डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स की सफ़ाई करते समय 2 लाख रुपये के मूल्य के पुराने 2,000 रुपये के नोटों का बंडल मिला है। उसने अपनी पोस्ट का शीर्षक दिया है- "2025 की सबसे बड़ी दिवाली सफ़ाई।" यूज़र ने पोस्ट में लिखा है, "दिवाली सफ़ाई के दौरान मेरी मां को 2 लाख रुपये के पुराने 2,000 रुपये के नोट एक पुराने डीटीएच बॉक्स में छिपे हुए मिले। शायद मेरे देसी पापा ने नोटबंदी के समय वहां रखे थे। नोटों के बंडल मिलने की बात हमने उन्हें अभी तक नहीं बताई है। और कृपया सुझाव दें कि आगे कैसे बढ़ना है।"

चलन से बाहर हो चुके हैं 2000 रुपये के नोट

पोस्ट में एक तस्वीर भी लगाई गई है जिसमें अब चलन से बाहर हो चुके 2,000 रुपये के नोटों का एक बंडल बड़े करीने से रखा हुआ दिखाया गया था। इन नोटों को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2023 में आधिकारिक तौर पर प्रचलन से हटा लिया था और लोगों को इन्हें जमा करने या बदलने के लिए सीमित समय दिया गया था।

2000 रुपये के नोट बंद पर अभी हैं वैध: यूजर्स

यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, "ये नोट धीरे-धीरे बंद होने के बावजूद अभी भी वैध मुद्रा हैं। आप इन्हें केवल 20 हज़ार की सीमा वाले आरबीआई के निर्धारित कार्यालयों में ही बदलवा सकते हैं।"

अपने दोस्तों को इकट्ठा करो और 5,10,20 हजार रुपये बांट दो

एक अन्य यूज़र ने सुझाव दिया, "अपने भरोसेमंद दोस्तों को इकट्ठा करो, 5 हज़ार, 10 हज़ार, 20 हज़ार रुपये बेतरतीब ढंग से बांट दो और एक-एक दिन आरबीआई जाकर इन्हें बदलवा लो और उनसे अपने बैंक खाते में उतनी ही रकम ट्रांसफर कर लो।"

भविष्य में ये नोट एंटीक पीस के तौर पर बेचे जा सकेंगे

एक तीसरे यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं शायद एक-दो नोट बचा लूंगा ताकि भविष्य में इसे एंटीक पीस के तौर पर बेचा जा सकता है। आप आरबीआई से पूछ सकते हैं कि क्या कुछ किया जा सकता है? लेकिन मुझे लगता है कि एंटीक पीस होने के अलावा यह और कुछ हो ही नहीं सकता।"