Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’21वीं सदी का नशा है Reels,’ पीएम मोदी का जिक्र कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रिल्स को 21वीं सदी की लत बताया है। उन्होंने पीएम मोदी की सस्ते डाटा वाली टिप्पणी पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Nov 06, 2025

राहुल गांधी ने रील्स को बताया 21वीं सदी की लत

राहुल गांधी ने रील्स को बताया 21वीं सदी की लत (Photo-IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। वहीं दूसरे फेज के चुनाव प्रचार के लिए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं पीएम मोदी के सस्ता डाटा वाले बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। 

‘21वीं सदी की लत है इंस्टाग्राम रील्स’

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- सस्ते डेटा ने युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देखने का मौका दिया है, उन्हें रोजगार नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम रील्स 21वीं सदी की लत है। 

‘अंबानी के पास जाता है पैसा’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको यह नहीं बताया कि जब आप रील्स बनाते हैं और वीडियो देखते हैं, तो पैसा आपके पास नहीं आता। पैसा अंबानी के पास जाता है; यह जियो के पास जाता है।

‘24 घंटे रील देखते हैं युवा’

चुनावी सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके यहां आए और उन्होंने आपको 21वीं सदी का नशा दे दिया है। जो पहले शराब या ड्रग्स के ज़रिए होता था, अब इंस्टाग्राम और फेसबुक के ज़रिए होता है। युवा 24 घंटे रील देखते रहते हैं।

पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर युवाओं से रोज़गार छीनकर चीन को सौंपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "वह आपको यह नहीं बताते कि उन्होंने आपका रोज़गार छीनकर चीन के युवाओं को दे दिया। उन्होंने बिहार के युवाओं को मज़दूर बना दिया।"

उद्योगपति उठा रहे फायदा

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में बिहार के युवा रोज़गार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं, जबकि बड़े उद्योगपति फ़ायदा उठा रहे हैं।

PM मोदी ने सस्ते डेटा को लेकर क्या कहा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अक्टूबर को कहा था कि एक समय था जब 1 जीबी डेटा की कीमत ₹269 तक थी, लेकिन अब यह सिर्फ़ ₹15 में उपलब्ध है। यह एक कप चाय से भी सस्ता है। कम खर्च में बड़ा कनेक्शन - यही मोदी सरकार की डिजिटल क्रांति है।