Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवाईसी के नाम पर करीबी ने हड़प ली किसान की जमीन, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित परिवार

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में केवाईसी कराने के नाम पर किसान से उसके करीबी ने जमीन हड़प ली।

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Himanshu Singh

Sep 22, 2025

neemuch news

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। भोलियावास गांव में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक किसान से जमीन हड़प ली गई। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने एसपी कार्यालय में की है।

दरअसल, गांव के ही रहने वाले रामगोपाल धाकड़ ने निरक्षर किसान मोहनलाल बागरी की कृषि भूमि अपने नाम करवा ली है। रामगोपाल ने मोहनलाल को सुझाव दिया था कि सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। मोहनलाल के ज्यादा पढ़े-लिखे न होने का फायदा उठाकर रामगोपाल ने 22 आरी खेत में से 12 आरी खेत का फर्जी विक्रय पत्र तहसील कार्यालय में बनवा लिया।

खेत पहुंचते ही उड़ गए होश

जब मोहनलाल बुआई के लिए अपने खेत पर पहुंचे थे। तो वहां पर मौजूद रामगोपाल ने जमीन खरीदने का दावा किया। रामगोपाल और उनके परिवार के लोग मोहनलाल पर खेत में जाने से रोक रहे हैं। साथ ही जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परेशान होकर किसान ने अपने परिवार के साथ जाकर एसपी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया है।