
इतना मिलेगा अनुदान
पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। उक्त भूमि पर फ्लैट का निर्माण कर लाभार्थी को 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी की आय तीन लाख रुपए होने तक 20 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय छह लाख रुपए होने पर 30 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा और आय नौ लाख रुपए होने पर नगर परिषद 45 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके अलावा पट्टा शुद्दा भूखंड होने पर इस बार ढाई लाख रुपए का अनुदान देने का भी प्रावधान है। इसके अलावा बैंक से होम लेने पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी ग्राहकों को दी जाएगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया गया था।
2021 को 19 करोड़ 92 लाख रुपए
नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में 2021 लोगों को 19 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान दिया था। सूत्रों की माने तो अभी तक करीब 9 करोड़ रुपए का अनुदान और दिया जाना है। उस वक्त दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे। जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया पांच साल तक चलेगी।
जल्द होगी जांच शुरू
रा’य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदनों की छंटनी की जा रही है। जल्द ही जांच होगी। वर्तमान में दो हजार के करीब आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन लेने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
भरत शर्मा, प्रभारी, पीएम आवास योजना।
Published on:
03 Apr 2025 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग


