Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक से दूसरे जोन में घूम रही फाइल, पैसेंजर ट्रेन चलाने पर अभी निर्णय नहीं

जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर कोविड के समय से बंद, ग्रामीण रेल उपभोक्ता परेशान

2 min read
Google source verification
पत्रिका में प्रका​शित खबर

पत्रिका में प्रका​शित खबर

आबूरोड. जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करने को लेकर फाइल उत्तर-पश्चिम व प्रश्चिम रेलवे जोन में घूम रही है। अभी तक इस ट्रेन को पटरी पर लाने के बारे में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। पांच साल पूर्व कोरोना महामारी के समय बंद इस ट्रेन के चलते विशेष तौर पर आबूरोड-मारवाड़ जंक्शन के बीच करीब 20 रोड साइड स्टेशनों के ग्रामीण रेल उपभोक्ताओं को साधारण श्रेणी की रेल सेवा से वंचित होना पड़ रहा है।

राजस्थान पत्रिका की ओर से जनहित को ध्यान में रखकर ट्रेन के संचालन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित कर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है।

अभी दो जोन में घूम रही फाइल

गत 12 जून को उत्तर-पश्चिम रेलवे मुयालय जयपुर ने पश्चिम रेलवे मुयालय मुंबई के सीपीटीएम को जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन मेहसाणा स्टेशन तक विस्तार का प्रस्ताव भेजा है। सीपीटीएम ने गत 30 जून को अहमदाबाद रेल मंडल के डीओएम को प्रस्ताव के संबंध में कार्रवाई कर अवगत करवाने के निर्देश प्रदान किए थे। लेकिन, अभी तक अंतिम निर्णय हो सका है। ट्रेन चलाने को लेकर विभाग के दो जोन में घूम रही फाइल के मामले में रेल मंत्रालय दखल दें तो जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर सकारात्मक परिणाम आ सकता हैं।

संसद में फिर गूंजा पैसेंजर ट्रेन का मुद्दा

जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में कोरोना में बंद पैसेंजर ट्रेन संया 54805-06 को फिर से चलाने अथवा जयपुर-मारवाड़ के बीच संचालित ट्रेन संया 19735-06 का मारवाड़ से अहमदाबाद तक विस्तार करने की पुरजोर मांग की।

इसके अलावा उन्होंने जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को जालोर, सालासर व कामाया एक्सप्रेस ट्रेन का गांधीधाम वाया जालोर तक विस्तार करने, बाड़मेर-यशवंतपुर को सातों दिन चलाने, पिंडवाड़ा स्टेशन पर आश्रम, गरीब रथ व बैंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन तथा सरूपगंज स्टेशन पर हरिद्वार मेल, आश्रम, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, डीएमयू ट्रेन का फालना तक विस्तार करने, जालोर व भीनमाल स्टेशनों पर लगेज और पार्सल सुविधा शुरू करने व बागरा-सिरोही-सरूपगंज नई रेललाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे शीघ्र शुरू करने व सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने समेत अन्य ट्रेनों के संबंध में मांग की।सांसद चौधरी 14 जुलाई, 2025 को रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह व उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ को पत्र लिखकर पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग कर चुके हैं।

इनका कहना है...

आज लोकसभा में जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू करने समेत अन्य ट्रेनों के लिए भी मांग की है। पैसेंजर ट्रेन बंद होने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ज्यादा किराया देकर निजी वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है।

लुंबाराम चौधरी, सांसद, जालोर-सिरोही