
कार से उतकर सफाई कर्मी को बेरहमी से पीटा। फोटो सोर्स-X
Crime News: नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने 35 साल के सफाई कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद शख्स ने सफाईकर्मी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।
पुलिस को घटना का एक वीडियो मिला है। जिसमें आरोपी ड्यूटी पर तैनात पीड़ित के साथ मारपीट कर रहा है। उसे थप्पड़ मार रहा है और पिस्तौल तानकर उसे धमका रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की पहचान सेक्टर-24 स्थित मोरना गांव निवासी संजू उर्फ संजीव कुमार के रूप में हुई है।
पीड़ित द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, शनिवार सुबह संजीव कुमार अपने ड्यूटी लोकेशन होशियारपुर गांव की गली नंबर 4 में सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक हाथ गाड़ी भी थी। ये गाड़ी सफेद रंग की कार से टच हो गई। इसके बाद कार से उतरे एक व्यक्ति ने उन्हें जाति-आधारित गालियां देनी शुरू कर दीं।
पीड़ित ने FIR में बताया, “शख्स ने पहले मेरी छाती पर मारा। इसके बाद उसने थप्पड़ जड़ा। फिर बंदूक दिखाकर मुझे धमकी दी। स्थानीय लोग मुझे बचाने आए। उस समय मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।''
नोएडा के DCP यमुना प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर, एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी), और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा की आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Published on:
05 Oct 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

