
पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में घायल बुजुर्ग का उपचार करती चिकित्सक। Photo- Patrika
पाली जिले के गुडा एंदला थाना क्षेत्र के हाथलाई गांव के गाेचर में बकरियां चराते एक बुजुर्ग पशुपालक पर मधुमक्खियाें ने हमला कर दिया। परिजन उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर से मधुमक्खियाें के डंक बाहर निकाले।
जानकारी के अनुसार हाथलाई गांव निवासी राजूराम देवासी ने बताया कि बुधवार सुबह उसके पिता घणाराम (70) पोमाराम देवासी गांव की गोचर में बकरियां चरा रहे थे। जहां साफ-सफाई के लिए जेसीबी से झाड़ियां काटने का काम चल रहा था।
इस दौरान एक झाड़ी से मधुमक्खियों का छत्ता गिर गया और मधुमक्खियाें ने घणाराम पर हमला कर दिया। उसके चेहरे, हाथ-पैर पर मधुमक्खियाें ने डंक मार दिए।
परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत हाईवे की एम्बुलेंस से उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उनके शरीर पर लगे मधुमक्खियों के डंक को बाहर निकाला। फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार जारी है।
Published on:
19 Nov 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
