
बिहार में 06 नवंबर को पहले चरण का मतदान है। चुनाव प्रचार भी अब अंतिम दौर में है। एनडीए और महागठबंधन के स्टार प्रचारकों ने इसको लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन उनके चुनाव प्रचार को मोंथा तूफान ने ब्रेक लगा दियाहै। मोंथा तूफान की वजह से बिहार में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार को बारिश की वजह से हेलीपैड गीली होने से स्टार प्रचारकों की 14 उड़ाने रद्द हो गई। इसकी वजह से कई चुनावी सभाओं को रद्द करनी पड़ी।
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 16 हेलीकॉप्टर बुक कराए गए हैं। शुक्रवार को इसमें से सिर्फ दो ही उड़ान भर पाई, बाकी एयरपोर्ट के हैंगर में ही खड़ी रही। शुक्रवार को बीजेपी नेता मनोज तिवारी खगड़िया और तेज प्रताप यादव सिमरी बख्तियारपुर में सभा के लिए हेलीकॉप्टर से गए। बाकी हेलीपैड गीली होने की वजह से नहीं जा सकें। उनको अपनी उड़ान भी रद्द करनी पड़ी।
बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से चुनाव प्रचर के लिए सभा स्थल के पास बने हेलीपैड गीली हो गयी। जिसकी वजह हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई प्रमुख नेता हेलीकॉप्टर से प्रचार करने के लिए नहीं जा सके। मुख्यमंत्री सहित कई नेता सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार करने के लिए गए।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को मौसम खराब रहने की वजह से हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए नहीं जा सके थे, जबकि भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट के हैंगर से प्रचार करने के लिए उड़े लेकिन सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होने की वजह से पुनः पटना वापस लौट आए। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी कई जगहों पर सभा करनी थी। लेकिन एक जगह ही सभा करने के बाद वो वापस पटना लौट आई ।
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 9 नवंबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए अब काफी कम समय बचा है। लेकिन, मोंथा तूफान की वजह से चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग गया है।
पटना की दृश्यता शुक्रवार को 2000 मीटर थी, जबकि 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। इसकी वजह से पटना से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन सभा स्थल के समीप हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सकता था। इसकी वजह से हेलीकॉप्टर से प्रचार करने वाले नेताओं का कार्यक्रम रद्द हो गया।
Updated on:
01 Nov 2025 06:32 am
Published on:
31 Oct 2025 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग

