Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress Candidate List: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस ने इन 36 उम्मीदवारों का फाइनल किया नाम

कांग्रेस शुक्रवार को अपने 55 में से 36 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों पर विचार करने पर अन्तिम मुहर लगाई गई। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh congress

कांग्रेस फाइल फोटो: पत्रिका

Congress Candidate List महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस ने अपने भावी 36 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की हुई ऑनलाइन बैठक में इन नामों पर अन्तिम मुहर लगा दी गई है। पार्टी की ओर से जिनके नाम तय कर लिए गए उनको इसकी सूचना भी दी जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पटना से ऑनलाइन पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान व कुछ अन्य नेता शामिल हुए। बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई और देर रात आठ बजे तक जारी थी।

सर्वे रिपोर्ट पर मंथन

सूत्रों का कहना है कि जिन संभावित क्षेत्रों से पार्टी चुनाव में उतरने जा रही है वहां की सर्वे रिपोर्ट को आधार बनाकर पार्टी ने आवेदनों की एक बार स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद प्राप्त आवेदन पर नेताओं ने गहन विचार मंथन किया। इसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर फैसला किया गया। पार्टी ने पांच विधायकों की सीट पर भी आज की बैठक में मंथन किया गया। ये सीटें हैं बक्सर, महाराजगंज, राजापाकड़, भागलपुर और मुजफ्फरपुर। सूत्रों की माने तो इन सीटों के विधायकों के कामकाज से पार्टी संतुष्ट नहीं। बावजूद इन क्षेत्रों में नए नामों पर मुहर लगाने की बजाय पार्टी पुराने प्रत्याशियों को ही मौका देने पर विचार कर रही है।

शनिवार को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस शनिवार की शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इसमें कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर महागठबंधन के सीनियर नेताओं की कल सुबह में बैठक भी होनी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने अपने सभी 18 विधायकों पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। इसके बाद कुछ नए चेहरे को भी मैदान में उतारने का मन बनाया है। सीटों की घोषणा के साथ कांग्रेस अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक करेगी। दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 15 अक्टूबर के बाद संभावित है।