
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (फोटो - X)
पटना की सियासत में इस वक्त सबसे अधिक चर्चा लालू यादव के परिवार की हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के लगातार किये जा रहे भावुक पोस्टों के बाद पूरा माहौल गर्म है। अब इस विवाद पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने खुलकर लालू यादव पर हमला बोला है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि वास्तव में लालू प्रसाद यादव नजरबंद महसूस कर रहे हैं, तो उन्हें तुरंत पटना DM को आवेदन देना चाहिए, क्योंकि बिहार में माता-पिता की सुरक्षा से जुड़े कानून मौजूद हैं।
JDU प्रवक्ता ने रोहिणी आचार्या के पक्ष में खुलकर बयान दिया और उन्हें बिहार की बेटी बताते हुए कहा कि जिस बेटी ने अपने पिता को बचाने के लिए बिना हिचक अपनी किडनी दान की, आज वही सोशल मीडिया पर अपमान और मानसिक आघात की पीड़ा बयान कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बेटी की आंखों से गिरा हर आंसू समाज और परिवार दोनों के लिए अशुभ संकेत है।
नीरज कुमार ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास (10 सर्कुलर रोड) को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि लालू परिवार को इस आवास को तुरंत खाली कर देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब महुआबाग स्थित विवादित मॉल को विकास का प्रतीक बताया जाता है तो फिर परिवार वहीं शिफ्ट क्यों नहीं हो जाता? उन्होंने कहा, “अगर सरकारी आवास में भावनात्मक या भाषाई हिंसा हो रही है, तो सुरक्षा के लिए तुरंत जगह बदलनी चाहिए। इसके लिए किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।”
JDU नेता ने महुआबाग में स्थित निर्माणाधीन मॉल को भ्रष्टाचार का किला बताते हुए कहा कि लालू परिवार को वहीं जाकर बस जाना चाहिए, क्योंकि उसी जगह से उनकी राजनीति और संपत्ति से जुड़े आरोपों की जड़ें निकलती हैं। उन्होंने पूछा, “जो पिता कभी जेल में रहते हुए कुख्यात अपराधियों के लिए प्रचार कर सकता है, आज वह अपनी बेटी के दुख पर चुप क्यों है?”
रोहिणी ने पिछले दो दिनों में कई भावनात्मक पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि उन्हें गालियां दी गईं, अपमानित किया गया, उनके किडनी दान पर सवाल उठाए गए और उन्हें घर से निकलने और राजनीति छोड़ने पर मजबूर किया गया। इससे पहले उन्होंने लिखा था कि वह राजनीति और परिवार से नाता तोड़ रही हैं और वह अनाथ जैसा महसूस कर रही हैं।
Published on:
16 Nov 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
