
प्रयागराज की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है। मंगलवार को शहर का AQI ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी माना जाता है। सबसे ज्यादा प्रदूषण झूंसी में दर्ज हुआ, जहां AQI 393 पहुंच गया यानी बेहद खराब श्रेणी में। दूसरे नंबर पर सिविल लाइंस का इलाका रहा, जहां AQI 281 रहा। वहीं एमएनएनआईटी क्षेत्र में दोपहर से शाम तक AQI करीब 273 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक, जब तक तेज हवा नहीं चलेगी, तब तक प्रदूषण में कमी की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों का धुआं, सड़कों से उड़ती धूल, खुले में रखी निर्माण सामग्री और कूड़ा जलाने जैसी वजहों से प्रदूषण बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों में एक भी दिन हवा साफ नहीं रही।
शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर दर्द, गले में खराश, खांसी, कफ, सांस की समस्या और वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। कई मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ने तथा सिर की नसों में खून रुकने जैसी दिक्कतें भी सामने आई हैं। डॉक्टर लोगों को ठंड से बचने और प्रदूषित हवा में कम से कम निकलने की सलाह दे रहे हैं।
0-50 : अच्छा
51-100 : संतोषजनक
101-200 : मध्यम
201-300 : खराब
301-400 : बेहद खराब
401 से ऊपर : गंभीर
Published on:
26 Nov 2025 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
