Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 खनिज निरीक्षक पदों के लिए 14-15 अक्टूबर को होगा साक्षात्कार, CGPSC ने जारी की गाइडलाइन..

CGPSC News: खनिज साधन विभाग के अंतर्गत रिक्त खनिज निरीक्षक (Mining Inspector) पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
CGPSC भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! आरती, जीवन और तीन अन्य के खिलाफ 2000 पन्नों का चालान...(photo-patrika)

CGPSC भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! आरती, जीवन और तीन अन्य के खिलाफ 2000 पन्नों का चालान...(photo-patrika)

CGPSC News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खनिज साधन विभाग के अंतर्गत रिक्त खनिज निरीक्षक (Mining Inspector) पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार, साक्षात्कार 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

CGPSC News: CGPSC ने साक्षात्कार की तिथि घोषित

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 99 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार से पहले दस्तावेज़ सत्यापन अनिवार्य रहेगा। यह प्रक्रिया साक्षात्कार तिथि से एक दिन पूर्व होगी। दस्तावेज़ सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

साक्षात्कार दो पालियों में होगा- पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से। यह पूरा आयोजन रायपुर स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय में ही संपन्न होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय पर पहुंचें और सभी आवश्यक मूल दस्तावेज़ एवं प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएँ, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।