
अब्राहम लिंकन ने भी कहा था कि किसी देश की प्रगति चाहते हो तो वहां के स्टूडेंट्स को कॅरियर डिसाइड करने की आजादी दे दो यकीनन वे अपनी बेहतर भविष्य बना सकते हैं।आज के युवा अब सेल्फ बिजनेस या प्रोफेशनल स्टडी की तरफ अपना रुझान बढ़ा रहे हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि गवर्नमेंट सेक्टर में फ्यूचर सिक्योर है, लेकिन अगर आप बिजनेस या अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाते हो तो आपकी पूरी लाइफ सिक्योर हो जाती है। इस सबजेक्ट को लेकर पत्रिका प्लस ने शहर के उ''ा संस्थान के छात्रों से बातचीत की तो अमूमन स्टूडेंट्स ने प्रोफशनल स्टडी के साथ प्राइवेट सेक्टर को प्रायोरिटी दी।
वर्क इनोवेटिव और हटकर हो : काम कोई भी हो छोटा या बड़ा नहीं होता। कई लोग यह मान लेते हैं कि लाइफ का अचीवमेंट गवर्नमेंट जॉब है। यह सही भी है, लेकिन अपनी हॉबी को अगर प्रोफेशन की ओर ले जाते हैं तो वह तरक्की होती है। यह कहना है एनआइटी मेटर्लगरी डिपार्ट की स्टूडेंट रचना साहू का। रचना का मानना है कि कोई भी सेक्टर हो काम इनीसिएटिव होना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर में कई कंपनियां हैं जहां अपने वर्क स कॅरियर डवलप कर सकते हैं।
गवर्नमेंट सेक्टर से सक्सेक का आंकलन गलत
ट्रिपल आइटी की स्टूडेंट निहारिका देशमुख का कहना है कि ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि सरकारी जॉब ही सफलता होती है, लेकिन मैं यह नहीं मानती। मैं सोचती हूं कि आप अगर अपनी हॉबी या सेल्फ बिजनेस की ओर बढ़ते हैं तो वह सबसे बड़ी सफलता होती है। ऐसा नहीं है कि गवर्नमेंट सेक्टर को पसंद नहीं करती। मेरे साथ जो बैचमेट थे हम सबने खुद के स्टार्टअप पर फोकस किया और प्राइवेट सेक्टर में इनोवेशन करने की तैयारी में हूं।
Published on:
01 May 2018 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
ट्रेंडिंग
