11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइफ सिक्योर करने सेल्फ बिजनेस है जरूरी

शहर के स्टूडेंट गवर्नमेंट की जगह प्रोफेशनली स्टडी को दे रहे तव्वजो  

less than 1 minute read
Google source verification
self bussiness

अब्राहम लिंकन ने भी कहा था कि किसी देश की प्रगति चाहते हो तो वहां के स्टूडेंट्स को कॅरियर डिसाइड करने की आजादी दे दो यकीनन वे अपनी बेहतर भविष्य बना सकते हैं।आज के युवा अब सेल्फ बिजनेस या प्रोफेशनल स्टडी की तरफ अपना रुझान बढ़ा रहे हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि गवर्नमेंट सेक्टर में फ्यूचर सिक्योर है, लेकिन अगर आप बिजनेस या अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाते हो तो आपकी पूरी लाइफ सिक्योर हो जाती है। इस सबजेक्ट को लेकर पत्रिका प्लस ने शहर के उ''ा संस्थान के छात्रों से बातचीत की तो अमूमन स्टूडेंट्स ने प्रोफशनल स्टडी के साथ प्राइवेट सेक्टर को प्रायोरिटी दी।

वर्क इनोवेटिव और हटकर हो : काम कोई भी हो छोटा या बड़ा नहीं होता। कई लोग यह मान लेते हैं कि लाइफ का अचीवमेंट गवर्नमेंट जॉब है। यह सही भी है, लेकिन अपनी हॉबी को अगर प्रोफेशन की ओर ले जाते हैं तो वह तरक्की होती है। यह कहना है एनआइटी मेटर्लगरी डिपार्ट की स्टूडेंट रचना साहू का। रचना का मानना है कि कोई भी सेक्टर हो काम इनीसिएटिव होना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर में कई कंपनियां हैं जहां अपने वर्क स कॅरियर डवलप कर सकते हैं।

गवर्नमेंट सेक्टर से सक्सेक का आंकलन गलत

ट्रिपल आइटी की स्टूडेंट निहारिका देशमुख का कहना है कि ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि सरकारी जॉब ही सफलता होती है, लेकिन मैं यह नहीं मानती। मैं सोचती हूं कि आप अगर अपनी हॉबी या सेल्फ बिजनेस की ओर बढ़ते हैं तो वह सबसे बड़ी सफलता होती है। ऐसा नहीं है कि गवर्नमेंट सेक्टर को पसंद नहीं करती। मेरे साथ जो बैचमेट थे हम सबने खुद के स्टार्टअप पर फोकस किया और प्राइवेट सेक्टर में इनोवेशन करने की तैयारी में हूं।

Year End Offer

Get Best Offers on Top Cars

image