Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया जूनियर इंजीनियर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जूनियर इंजीनियर और प्राइवेट व्यक्ति 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

less than 1 minute read

रीवा

image

Himanshu Singh

Oct 09, 2025

rewa news

MP News: मध्यप्रदेश में आए दिन लोकायुक्त भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी पर शिकंजा कस रहा है। मगर रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला रीवा से सामने आया है। यहां पर लोकायुक्त ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

दरअसल, शिकायकर्ता लकी दुबे जो कि सीधी जिले का निवासी है। उसने लोकायुक्त कार्यालय में 8 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके द्वारा तीन सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। जिनकी मीटर कनवर्जन की फाइलों में हस्ताक्षर के एवज में प्रति फाइल 6000 रुपए, कुल 18000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।

10 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर धराया

शिकायत का सत्यापन कराकर लोकायुक्त ने गुरुवार को ट्रैप दल गठित किया। इस दौरान कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी और एक निजी व्यक्ति प्रमोद द्विवेदी (निवासी निराला नगर, रीवा) को कार्यालय कार्यपालन यंत्री, बिजली कंपनी के कक्ष में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।