MP News: मध्यप्रदेश में आए दिन लोकायुक्त भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी पर शिकंजा कस रहा है। मगर रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला रीवा से सामने आया है। यहां पर लोकायुक्त ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
दरअसल, शिकायकर्ता लकी दुबे जो कि सीधी जिले का निवासी है। उसने लोकायुक्त कार्यालय में 8 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके द्वारा तीन सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। जिनकी मीटर कनवर्जन की फाइलों में हस्ताक्षर के एवज में प्रति फाइल 6000 रुपए, कुल 18000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत का सत्यापन कराकर लोकायुक्त ने गुरुवार को ट्रैप दल गठित किया। इस दौरान कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी और एक निजी व्यक्ति प्रमोद द्विवेदी (निवासी निराला नगर, रीवा) को कार्यालय कार्यपालन यंत्री, बिजली कंपनी के कक्ष में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
09 Oct 2025 05:24 pm
Published on:
09 Oct 2025 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग