
MP News: मध्यप्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा गया है। यहां पर काम भी वैसे ही अजब-गजब होते हैं। मामला सागर शहर से है। यहां पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगाए गए हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कार्रवाई की खामियां उजागर हो रही हैं।
इस ई-चालान की खामी का शिकार एक कार सवार बन गया है। ई-चालान में कार चालक को बाइक सवार बताकर हेलमेट नहीं पहनने पर 300 रुपए का चालान काटा गया। जिसको लेकर कार चालक ने स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस कानूनी नोटिस भेजा है।
खुरई थावरी निवासी इंद्रराज सिंह ठाकुर को 5 मार्च को यातायात पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीलीकोठी सिविल लाइन रोड पर ई-चालान काटा है। चालान प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया कि वाहन संख्या एमपी 15 जेडसी 1563 के चालक ने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। जबिक, एमपी 15 जेडसी 1563 बोलरो का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके लिए 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह राजपूत ने पक्षकार इंद्रराज सिंह की बोलेरो गाड़ी के लिए बनाया गए ई-चालान को 15 दिन में अवैध घोषित करने की बात कही है। साथ चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Nov 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
