
खेत में रखा ट्रांसफार्मर
बीना. ग्रामीण क्षेत्रों व खेतों में रखे ट्रांसफार्मर चोरों के निशाने पर हैं और इन्हें काटकर ऑयल चोरी कर रहे हैं। कुछ महीनों में ही 100 ट्रांसफार्मरों का ऑयल चोरी हो चुका है। ऑयल चोरी होने के बाद ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, जिससे किसानों को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। साथ ही बिजली कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
जानकारी के अनुसार आठ माह में करीब 100 ट्रांसफार्मर काटकर चोरों ने ऑयल चोरी किया है, जिसमें 7000 लीटर से ज्यादा ऑयल चोरी हो गया है। चोर ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में सूने ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हैं और आरी ब्लैड से नीचे कट लगाकर ऑयल चोरी कर लेेते हैं। 100 केवीए से नीचे के ट्रांसफार्मर में 70-80 लीटर ऑयल बनता है और इससे बड़े ट्रांसफार्मर में करीब 150 लीटर ऑयल बनता है। ऑयल निकलने के बाद यदि ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो 20 से 40 हजार रुपए का खर्च आता है। साथ ही ट्रांसफार्मर बदले जाने तक बिजली सप्लाई बंद रहने से किसानों की सिंचाई बंद हो जाती है, जिससे किसान परेशान होते हैं। ऑयल चोरी के मामले में पुलिस को आवेदन दिया जाता है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।
सुरक्षा करने मजबूर हैं किसान
ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने के लिए किसान बाड़ लगा रहे हैं या फिर चद्दर के बॉक्स बनाकर सुरक्षित कर रहे हैं। रात के समय रखवाली भी करते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी भी किसानों से रखवाली करने की अपील कर रहे हैं।
दिए गए हैं पुलिस को आवेदन
ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी होने के मामले में पुलिस थाना में आवेदन दिए हैं। साथ ही बिजली कंपनी के कर्मचारी भी नजर रखे हुए हैं और किसानों से भी सुरक्षा करने के लिए कहा गया है।
बीएस तोमर, एइ
Published on:
27 Nov 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
