
बस के पीछे का कांच गायब
बीना. सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट व जर्जर बस लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई हैं। हादसों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। अलग-अलग जगहों पर हो रहे हादसों के बाद भी परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा कभी भी कार्रवाई नहीं की जाती है।
पत्रिका टीम ने गुरुवार को सागर, कुरवाई, मालथौन, मुंगावली रोड पर चलने वाली बसों की स्थिति देखी, जिसमें सबसे खराब स्थिति कुरवाई रोड और मुंगावली रोड पर चलने वाली बसों की है। मुंगावली जाने वाली एक बस बाहर से अंदर तक जर्जर थी। सीटों के नीचे चद्दर खराब होने से छेद बन गए हैं। साथ ही बस के पीछे का कांच टूटा हुआ था, जिसमें से छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है। बारिश का पानी अंदर सीटों तक पहुंच जाता है। इसी तरह कुरवाई रोड पर चलने वाली बसें भी अनफिट मिलीं। बस संचालकों द्वारा सिर्फ यात्रियों से रुपए वसूले जा रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जर्जर बसों से हादसा होने के बाद ही अधिकारी जागते हैं और एक या दो दिन जांच करने की खानापूर्ति की जाती है।
ऊपर से करा लेते हैं रंगाई, पुताई
कुछ बस संचालकों द्वारा अनफिट बसों को अधिकारियों की नजर से छिपाने के लिए ऊपर से रंगाई, पुताई करा ली जाती है। ऊपर से तो बस चमचमाती हैं, अन्य मरम्मत कार्य नहीं कराए जाते हैं। यदि अधिकारी इन बसों की फिटनेश की जांच करें, तो हकीकत सामने आ जाएगी। कुछ बसों में इमर्जेंसी गेट के बाजू से भी सीट लगा दी गई है और जरूरत पडऩे पर यात्री बाहर नहीं निकल पाएंगे।
फर्स्ट ऐड बॉक्स गायब
सड़क पर दौड़ रहीं अधिकांश बसों से फर्स्ट ऐड बॉक्स भी गायब है, यदि किसी यात्री को हल्की चोट भी लग जाए, तो उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाएगा। बस संचालकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
Published on:
31 Oct 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

