
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी! Image, Image Source - 'X' @SambhalPolice
Man arrested obscene remarks pm modi in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब मऊ अस्सू गांव के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बनियाठेर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल गांव पहुंची।
घटना के समय युवक तारिफ पुत्र अख्तर उर्फ मकबूल मस्जिद वाले तिराहे पर मौजूद था, जहां वह ग्रामीणों से बहस और झगड़ा कर रहा था। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा। पुलिस अधिकारियों ने भी कई बार उसे शांत करने की कोशिश की, परंतु वह मानने को तैयार नहीं था। भीड़ बढ़ने और माहौल गरमाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होती चली गई।
उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में जांच के दौरान लोगों में आरोपी के प्रति भारी नाराजगी थी। भीड़ के बीच हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तारिफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने ले आई, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है और उसे उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
Published on:
18 Nov 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
