Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ‘2 हजार’ की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Himanshu Singh

Nov 08, 2025

mp news

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर कर्मचारी-अधिकारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ते रहते हैं। ऐसा ही मामला सीधी जिले के चुरहट से सामने आया है। यहां पर पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।

लोकायुक्त टीआई संदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत डढ़िया गांव के किसान राजेश सिंह ने पटवारी शिवप्रसाद सिंह के खिलाफ 4 नवंबर को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा स्थगन आदेश में पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के मांग की थी। जिसकी एवज में हल्का पटवारी 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त के 3 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए थे।

2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

लोकायुक्त ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) की धारा 7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।