6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar Crime: शराब पीने से मना करती थी पत्नी, पति ने लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, वारदात के बाद आरोपी घर से फरार

Sikar Crime: सीकर जिले के बेरी गांव में शनिवार की देर रात पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान उनके बेटे एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Kamal Mishra

Nov 23, 2025

sikar Crime

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराते परिजन (फोटो-पत्रिका)

सीकर। बेरी गांव में घरेलू विवाद में शनिवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। खून से लथपथ पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के दौरान मृतका व आरोपी के बेटे एक रिश्तेदारी में शादी में गए थे, ऐसे में घर में सिर्फ पति-पत्नी ही मौजूद थे। पत्नी को जान से मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बेटे करण सिंह ने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि दादिया पुलिस थाना क्षेत्र के बेरी गांव में अमर सिंह (56) ने अपनी पत्नी धाप कंवर (50) पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। महिला के खून से लथपथ शव को लेकर एसके हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शादी से लौटने पर हुई जानकारी

एसपी ने बताया कि आरोपी अमर सिंह अपनी पत्नी धाप कवंर, दो बेटों और एक बेटी के साथ बेरी गांव में रहता था। वारदात के समय घर में पत्नी अकेली थी। वहीं मृतका के बेटे करण सिंह ने बताया कि उसका पिता शराब और गांजा पीने का आदी था। आए दिन घर में इसको लेकर झगड़ा होता था। उसने बताया कि जब वह शादी से घर लौटा तो उसकी मां कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी।

सुबह चार बजे ही शराब पीने जाता था

सीकर एसपी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पत्नी हमेशा पति को शराब पीने से मना करती थी। पति अल सुबह चार बजे उठकर ही शराब पीने चला जाता था। कभी-कभी मजदूरी करके रुपए लाता तो उसकी भी शराब पी जाता था। इसी वजह से दोनों में झगड़ा होता था। फिलहाल, पुलिस इस हत्या की वजह घरेलू विवाद मान रही है। जांच में पता चला है कि महिला के सिर पर 6-7 वार किए गए थे।