4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: हत्यारों को गंजा कर लेडिज गाउन में निकाला जुलूस

सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में जानबूझकर गोवंश को गाड़ी से कुचलकर मारने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को चूरू के सुजानगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 02, 2025

गोवंश के हत्यारों को गंजा कर लेडिज गाउन में निकाला जुलूस

गोवंश के हत्यारों को गंजा कर लेडिज गाउन में निकाला जुलूस

सीकर/नेछवा. जिले के नेछवा थाना इलाके में जानबूझकर गोवंश को गाड़ी से कुचलकर मारने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को चूरू के सुजानगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेछवा निवासी शिवराज (26) व सुजानगढ़ निवासी प्रेमचंद (40) महिलाओं के गाउन पहन सुजानगढ़ के एक खेत में छिप गए थे, जिन्हें दबोच कर पुलिस उसी पोशाक में नेछवा के बाजार में ले आई। यहां आधा सिर मुंडवाकर दोनों का पैदल जुलूस निकाला गया। लड़खड़ाकर चलते दोनों आरोपी इस दौरान हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगते रहे। सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को फांसी देने तक की मांग की। आरोपियों का जुलूस पुलिस थाने से बस स्टैण्ड होते हुए अस्पताल तक निकाला गया।

गौरतलब है कि एक शादी में घुसने पर दोनों आरोपियों ने बुधवार को एक नंदी को पहले तो तीन बार टक्कर मारी, फिर उसकी गर्दन पर जीप चढ़ा दी थी। ये वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश छा गया। नंदी का शव लेकर लोगों ने नेछवा थाने पर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।