
बांध टूटने के बाद जाम में फंसे वाहन (फोटो-पत्रिका)
सीकर। नानी का कच्चा बांध 15 दिन में दूसरी बार रविवार को फिर टूट गया। बांध टूटने की वजह से जयपुर-बीकानेर बाइपास पर पांच किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। जाम की वजह से खाटूश्यामजी व सालासर आने-जाने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इलाके के लोगों ने बार-बार बांध टूटने को लेकर आक्रोश जताया है। लोगों ने कहा कि आए दिन बांध टूटने के बाद भी प्रशासन राहत नहीं दे पा रहा है। पिछले दस सालों से नानी इलाके में बांध से आए दिन जलभराव की समस्या है। इसके बाद भी सरकार की ओर से स्थायी प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाके के लोगों ने आंदोलन कर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिली है।
इलाके के लोगों ने सर्दियों के मौसम में जलभराव होने पर आक्रोश जताया है। राजेश नानी ने कहा कि प्रशासन इलाके के किसानों, व्यापारियों और कॉलोनियों के लोगों की परीक्षा ले रहा है। प्रशासन को इस मामले में जल्द डीपीआर को मंजूरी दिलाकर काम शुरू कराना चाहिए।
नानी इलाके में जलभराव की समस्या का मुद्दा विधानसभा में भी गूंज चुका है। धोद विधायक गोरधन वर्मा ने पिछले सत्र में इलाके की समस्या उठाई थी। वहीं सीकर दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा भी नानी इलाके के प्रोजेक्ट को जल्द धरातल पर लाने की घोषणा कर चुके हैं।
Updated on:
30 Nov 2025 09:33 pm
Published on:
30 Nov 2025 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
