
सांकेतिक तस्वीर
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)। राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 6 पी पतरोड़ा निवासी 80 वर्षीय दीवान सिंह गुरुवार को अपनी बेटी से मिलने के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में चार एफडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस जब समेजा के पास पहुंची तभी दीवान सिंह बेचैनी महसूस करने लगे। उनकी हालत लगातार गंभीर होती देख बस चालक और परिचालक ने बस को बस स्टैंड पर रोका। उन्हें बस से नीचे उतारा गया और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
ईएमटी राकेश भांभू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्राथमिक चिकित्सा देते हुए बुजुर्ग को तुरंत राजकीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दीवान सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। सूचना पर उनका पौत्र राजेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
05 Dec 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
