
एसआईआर में ओटीपी साझा न करें (photo source- Patrika)
SIR Form: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने मतदाताओं को साइबर ठगी से बचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी सेवा में मतदाताओं से कभी भी ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं मांगा जाता।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा फोन कॉल, मैसेज या किसी अन्य माध्यम से ओटीपी या संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है, तो यह निश्चित रूप से धोखाधड़ी का प्रयास है और मतदाताओं को तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। आयोग ने कहा कि मतदाता अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, बैंक विवरण, आधार संख्या, मोबाइल नंबर किसी के साथ साझा न करें।
SIR Form: एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकृत सेवाएँ केवल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक पोर्टल और वैध माध्यमों से ही उपलब्ध हैं। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना स्थानीय अधिकारियों या निर्वाचन कार्यालय को दें।
Updated on:
25 Nov 2025 02:55 pm
Published on:
25 Nov 2025 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
