Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बनास नदी में पहली बार हुआ कुछ ऐसा; नॉन स्टॉप बह रही जलधारा, बीसलपुर डेम के गेट 110वें दिन भी खुले

जयपुर शहर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से आज 110वें दिन भी पानी की निकासी जारी है। डेम के गेट खुले रखना जल संसाधन विभाग की मजबूरी बन गई है।

2 min read
Google source verification

बीसलपुर डेम से पानी की निकासी जारी, पत्रिका फोटो

Bisalpur Dam Overflow: जयपुर शहर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम ने पानी की आवक के नए कीर्तिमान बना दिए हैं। आज 110वें दिन भी डेम के गेट खुले रखना जल संसाधन विभाग की मजबूरी बन गई है। बनास नदी की जलधारा में खेतों का पानी और आसपास के डेम से छोड़े जा रहे पानी के कारण बीसलपुर डेम में वाटर स्टोरेज भी इतने दिनों तक पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर ठहरा हुआ है। सोमवार को डेम का एक गेट 30 सेमी हाइट तक खुला है और डेम से पानी की निकासी लगातार जारी है।

बनास नदी में पहुंच रहा खेतों में भरा पानी

इस साल पोस्ट मानसून के बाद अक्टूबर में हुइ बंपर बारिश ने टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत आसपास के जिलों के खेत खलिहान जलमग्न हो गए और किसानों की फसलें भी चौपट हो गईं। बीते कई दिनों से किसान अब खेतों में भरे पानी को पंप के जरिए वापस बनास नदी में छोड़ रहे हैं। इसके अलावा बनास नदी में सरफेस वाटर फ्लो के कारण सोमवार को भी बनास नदी में पानी का बहाव 2.70 मीटर हाइट पर दर्ज किया गया है।

मातृकुंडिया डेम से भी आया पानी

मातृकुंडिया डेम से बीते दिनों पानी की निकासी जल संसाधन विभाग ने की। जिसके कारण बीसलपुर डेम के लगभग बंद होने के कगार पर पहुंचे गेट ​की हाइट वापस बढ़ानी पड़ी। बीसलपुर डेम पर तैनात जल संसाधन विभाग के एक्सईएन मनीष बंसल का कहना है कि आसपास के अन्य डेम से बनास नदी में छोड़े गए पानी से भी नदी में पानी का फ्लो लगातार दो मीटर से ज्यादा हाइट पर दर्ज हो रहा है। बीसलपुर डेम में बनास नदी से होकर पानी की आवक अब भी लगातार हो रही है।

बीसलपुर डेम का एक गेट खुला

बीसलपुर डेम का एक गेट सोमवार को 30 सेमी हाइट तक खुला है और 1800 क्यूसेक प्र​ति सेकंड नहरों में पानी डेम से छोड़ा जा रहा है। एक्सईएन मनीष बंसल का कहना है कि आगामी कुछ दिन और डेम के गेट खुले रहने की संभावना है। डेम का सोमवार को जलस्तर 315.50 आरएल मीटर दर्ज हुआ जो डेम का उच्चतम स्तर है।

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो फैक्ट फाइल

क्रमांकवर्षपानी की निकासी (TMC)गेट खुलने की तिथिगेट बंद होने की तिथिगेट खुले रहने के दिनसंचालित गेटों की संख्या
1200426.1811.08.200402.09.2004234
2200643.02519.08.200608.09.2006216
3201411.20211.08.201426.09.2014474
42016134.23809.08.201622.09.2016458
5201993.60519.08.201921.10.20196417 (गेट नंबर 1 से 17)
6202213.24626.08.202204.10.2022404
7202431.43306.09.202409.10.2024346
8202524.29824.07.202511001

डेम पर बने दो नए रिकॉर्ड

इस साल बीसलपुर डेम ने कई ​की​र्तिमान तोड़ दिए हैं। डेम से सर्वाधिक 137 टीएमससी से ज्यादा पानी की निकासी का रिकॉर्ड टूट चुका है और डेम ने सर्वाधिक दिनों तक डेम के गेट खुले रहने के रिकॉर्ड को भी इस साल पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल डेम पर अब सर्वाधिक दिनों तक छलकने की गिनती की लगातार बढ़ रही है।