
Photo- Patrika
Udaipur News: गोगुंदा . (उदयपुर)। उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर बड़गांव थाना क्षेत्र के घसियार में बेकाबू तेज रफ्तार ट्रेलर ने मंगलवार को सड़क से गुजर रही करीब 30 भेड़ों को कुचल दिया। भेड़ों के शव सड़क पर बिखर गए। गडरियों ने तेज रफ्तार ट्रेलर को अपनी ओर आता देख कूदकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार हादसा घसियार के लंबे ढलान पर हुआ। ट्रेलर और भेड़ें दोनों ही गोगुंदा से उदयपुर की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार और ढलान के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर सीधे भेड़ों के झुंड पर चढ़ गया।
हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। करीब आधा घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को एक तरफा कर स्थिति सामान्य की।
पुलिस ने सड़क से भेड़ों के शव हटवाए और फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू की। गौरतलब है कि घसियार का ढलान तेज रफ्तार वाहनों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। यहां पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं।
Published on:
25 Nov 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
