
जनसुनवाई में 87 आवेदकों की सुनी समस्याएं, कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूर दराज से आए 87 आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित किए। जनसुनवाई में जिला मुख्यालय के रमपुरी निवासी शिव कुमार बैगा ने जनसुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि उसके पट्टे की भूमि पर शासकीय शिक्षक ने घर बना लिया है। पट्टे की भूमि से कब्जा हटाने तथा शासकीय शिक्षक पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्राम बड़ेरी तहसील बांधवगढ निवासी चीची बाई बैगा पति दानी बैगा ने जनसुनवाई मे आवेदन करते हुए बताया कि उसका कच्चा मकान बरसात में गिर गया है। वर्तमान में उसके पास रहने की कोई व्यवस्था नही है। नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि दिलवाने की मंाग की है। मीरा बाई पति रामकिशोर बैगा ग्राम पंचायत पठारीकला ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि छहुरहा बांध में 8 दिन, 4 सप्ताह, बेरहा धाम में 16 दिन कुल 24 दिन काम करने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। 35 दिन की मजदूरी दिलाने की मंाग की गई है। इसी तरह पप्पू रैदास बरबसपुर ने विद्युत बिल अधिक आने, प्रहलाद रैदास चंदिया ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, जयपाल बैगा बरबसपुर ने पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त दिलाने, मीरा बाई ग्राम मझगवां ने कल्याणी सहायता का लाभ दिलाने, गुडिया बाई ग्राम कौडिया ने वन अधिकार अंतर्गत लंबित प्रकरण का निराकरण कर पट्टा दिलाने, पूनम रैदास वार्ड नंबर 9 चौधरी मोहल्ला ने मोटराइज्ड ट्रायसिकिल दिलाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर अमित सिंह, डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
12 Nov 2025 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
