Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल में हार जीत मायने नहीं रखती, बल्कि हार से सबक लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करें : कलेक्टर

शहडोल पहले, सागर दूसरे व जनजातीय कार्य विभाग की टीम तीसरे स्थान पर रही, 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

less than 1 minute read
शहडोल पहले, सागर दूसरे व जनजातीय कार्य विभाग की टीम तीसरे स्थान पर रही, 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

शहडोल पहले, सागर दूसरे व जनजातीय कार्य विभाग की टीम तीसरे स्थान पर रही, 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शहडोल टीम, द्वितीय स्थान पर सागर टीम और तृतीय स्थान पर जन जातीय कार्य विभाग की टीम रही। विजेता टीमों को मेडल एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।


कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती है , बल्कि हार से सबक लेकर अच्छेे खेल का प्रदर्शन करें। पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है, इसलिए आवश्यक है कि पढ़ाई के साथ -साथ अपने कॅरियर का लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। प्रतियोगिता में 10 टीमों के 180 खिलाड़ी एवं 40 आफिशियल्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान स्टेट आफिशियल, संभागीय टीम प्रमुख तथा आवास व्यवस्था में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, स्कूल शिक्षा विभाग से शेख सलीम, प्राचार्य आर सी स्कूल विश्वजीत पांडे, संतोष सिंह सहित खिलाडी उपस्थित रहे।