
Post-Delhi blast alert दिल्ली विस्फोट के बाद उन्नाव में अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण स्थल का जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया। इस दौरान विस्फोटक पदार्थ के भंडारण करने वाली दुकानों को भी देखा गया। इस दौरान सुरक्षा मानकों, लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों एवं भंडारण की स्थिति की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर और एसडीएम बीघापुर के नेतृत्व में अपने क्षेत्र की दुकानों और विस्फोटक पदार्थ के भंडारण करने वाली दुकान का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अमोनियम नाइट्रेट का भंडारण किया जाता है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था के निर्देश पर सदर उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी, सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। दही थाना क्षेत्र अंतर्गत केमिकल फैक्ट्री को बारीकी से देखा गया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। फैक्ट्री मैनेजमेंट को निर्देशित किया गया कि सुरक्षित संचालन किया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह और उनकी टीम भी मौजूद थी।
बीजापुर क्षेत्र में भी एसडीएम रणवीर सिंह, सीओ बीघापुर मधु नाथ मिश्रा ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। बीघापुर क्षेत्र स्थित अमोनियम नाइट्रेट और विस्फोटक पदार्थ के भंडारण करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया। लाइसेंस दस्तावेजों को देखा। एसडीएम ने संबंधित संचालक कर्ताओं को निर्देशित किया कि भंडारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Published on:
13 Nov 2025 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
