Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले यात्रियों को खास तोहफा, इस रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, यूपी के कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे ने दिवाली से पहले दिल्ली-पटना के बीच वंदे भारत त्योहार विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी और अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
train

ट्रेन। पत्रिका फाइल फोटो

त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत त्योहार विशेष ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी।

नई दिल्ली से कब रवाना होगी ट्रेन

यह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 8:35 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं पटना से यह हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 10:00 बजे चलेगी और रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन के कुल 16-16 फेरे लगाए जाएंगे ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सके।

यूपी के कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। 16 कोचों वाली इस वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार का किराया लगभग ₹2500 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया करीब ₹4600 रखा गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह विशेष ट्रेन दिवाली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे भीड़ के बावजूद यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी।