Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU महिला महाविद्यालय की छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत, छात्राओं ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय की एक छात्रा की हृदयाघात से अचानक मृत्यु ने विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्राची सिंह, जो बीए एआइएचसी दूसरे वर्ष की छात्रा थी, गुरुवार सुबह अपनी क्लास में जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
मौत के बाद गुरुवार को धरना प्रदर्शन पर उठाई आवाज

मौत के बाद गुरुवार को धरना प्रदर्शन पर उठाई आवाज

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय की एक छात्रा की हृदयाघात से अचानक मृत्यु ने विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्राची सिंह, जो बीए एआइएचसी दूसरे वर्ष की छात्रा थी, गुरुवार सुबह अपनी क्लास में जा रही थी। बॉटनी विभाग के पास अचानक बेहोश होकर गिरने पर उसे तुरंत एंबुलेंस से सर सुंदरलाल चिकित्सालय के आपात कक्ष में ले जाया गया, लेकिन करीब 9:30 बजे उसकी मौत हो गई।

छात्राओं में फैला गुस्सा

इस घटना के बाद छात्राओं में गुस्सा फैल गया और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर समय पर और उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होतीं, तो छात्रा की जान बचाई जा सकती थी। छात्राओं ने प्रशासन से प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की है।

प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग

बीएचयू के छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कुलपति से अनुरोध किया है कि महिला महाविद्यालय सहित सभी संकायों और परिसरों में विशेष प्राथमिक चिकित्सा कक्ष बनाए जाएं और आवश्यक डॉक्टर और संसाधन तैनात किए जाएं। छात्रों का कहना है कि इससे आपात स्थिति में तुरंत इलाज मिलेगा और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सकेगा। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग की है।