28 नवंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाल मंडी में ध्वस्तिकरण की कार्रवाई, 187 मकानों को नोटिस, यहां बनेगी मॉडल सड़क, बाबा के दर्शन होंगे आसान

दाल मंडी में एक बार फिर रविवार को पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची। व्यापारियों ने प्रशासन से दो दिन की मोहलत मांगी लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया।

2 min read
Google source verification

वाराणसी की दाल मंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, PC- Patrika

वाराणसी : दाल मंडी में एक बार फिर रविवार को पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस सीधे लक्ष्मी कटरा पहुंची और इसकी 14 दुकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया, जबकि दुकानदार दोपहर में पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय पहुंचे थे और 2 दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें कोई मोहलत नहीं दी और उनसे तुरंत दुकान खाली करने को कहा।

दाल मंडी में शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

दाल मंडी में दुकानदार दुकान खाली कर रहे हैं। वहीं, लक्ष्मी कटरा में ऊपरी मंजिल से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी छत को तोड़ा जा रहा है। वहीं, लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि दुकान को जल्द से जल्द खाली करें। गौरतलब है कि यह दाल मंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी है जिसे तोड़कर चौड़ा किया जा रहा है।

इस गली में हैं 1200 से 1500 दुकानें

इस दाल मंडी के चौड़ीकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन के तौर पर करने के लिए निर्देशित किया था, जिसके बाद 29 अक्टूबर को इसके ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू की कर दी गई। दाल मंडी में करीब 187 मकान को ₹191 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, 187 मकान में करीब 1200 से 1500 दुकानें हैं जो किराए पर चलती हैं। दुकानदारों में आक्रोश है कि हमें कोई मुआजा या कंपनसेशन नहीं मिला जबकि मकान मालिकों को करोड़ों रुपए का मुआवजा मिलेगा।

200 से 300 साल पुरानी है यह गली

दाल मंडी की यह गली 200 से 300 साल पुरानी है और यह काफी संकरी है। बता दें कि विश्वनाथ मंदिर से करीब 100 मीटर दूर खुलने वाली इस गली से श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर तक पहुंचाने की योजना हैं, ऐसे में इसे मॉडल सड़क के रूप में बनाया जाएगा। दोनों तरफ तीन-तीन फीट के पाथवे होंगे और यहां गैस, सीएनजी और सीवर लाइन अंडरग्राउंड होगी। इसमें साथ ही पेयजल की लाइन भी अंडरग्राउंड बनाई जाएगी। दोनों पाथवे पर ग्रीनरी की जाएगी और सड़क को मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा बनाया जाएगा।