देवास
जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए मतगणना जारी है। दोपहर डेढ़ बजे तक कि मतगणना में जिले की पांचों सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। देवास विधानसभा से 15 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार 22 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही है। इसी प्रकार सोनकच्छ से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश सोनकर 15088 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं।
बागली में बीजेपी प्रत्याशी मुरली भंवरा 13095 मतों से आगे चल रहे हैं। हाटपीपल्या विधानसभा में 12 वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी 5353 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं खातेगांव विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा 14 राउंड के बाद करीब 5272 मतों से आगे चल रहे हैं।
जश्न का दौर शुरू हुआ
उधर प्रारंभिक रुझान सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बीएनपी के राधागंज गेट पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। वहीं देवास बीजेपी प्रत्याशी के घर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे।