2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

रुखसार ने वंशिका बन सनातन धर्म में विशाल से रचाया ब्याह

-श्रीराम चरित मानस को सिर पर रखकर लिया पढऩे का संकल्प

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Nov 05, 2025

धार की रुखसार ने मंगलवार को महादेवगढ़ मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए वंशिका बनकर वैदिक पद्धति से उन्हेल के विशाल से विवाह किया। विवाह पश्चात श्रीरामचरित्र मानस को सिर पर रखकर अपने जीवन में धारण करने का संकल्प लिया। वंशिका ने कहा कि बचपन से ही उसकी सनातन धर्म में रुचि थी एवं वह घर पर भी बिंदी लगाती एवं साड़ी पहना करती थी। साथ ही नवरात्र में माताजी के दर्शन भी करती थी।

रुखसार की मां विरोध कर कहती थी तू तो पूरी हिंदू बन रही है, उसने स्वीकार किया मैं हिंदू ही बनूंगी, अगर कहीं और शादी की तो मर जाऊंगी। 27 नवंबर को घर वालों ने उसकी सनातन धर्म की और बढ़ती रुचि को देखकर शादी तय कर ली थी। रुखसार ने निकाह करना मंजूर नहीं किया एवं स्वयं के इंस्टाग्राम मित्र विशाल राजपूत खंडवा से शीघ्र ही विवाह करने का मन तैयार किया। मंगलवार को खंडवा महादेवगढ़ पर आकर हरिहर मिलन दिवस के अवसर पर विवाह कर लिया। महादेवगढ़ में अशोक पालीवाल, विनोद दहेलिया, सोनू वासवानी, मोहन पालीवाल, दुर्गेश मालाकार, चाहत तोमर, नितेश राठौर, विशाल पासी एवं पवन द्वारा नव दंपति को श्री राम चरित्र मानस भेंट की गई। वंशिका ने भी रामचरित्र मानस स्वीकार कर पढऩे के संकल्प के साथ-साथ जीने का संकल्प लिया।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़