किसानों से 28 लाख रुपए की ठगी का आरोपी सूरज यादव उर्फ चंदन प्रजापति गिरफ्तार
पाली हाउस और जैविक खाद की डीलरशिप देने के नाम पर किसानों ठगने के मामले में फरार आरोपी सूरज यादव उर्फ चंदन प्रजापति को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसानों से 28 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी व उसके साथी किसानों से रुपए एडवांस लेकर फरार हुए थे।