सीधी। जिले के चुरहट थाना के टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा के वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई की गाज गिरी है। उनकी एक वेतनबृद्धि रोकने के साथ ही जांच कार्रवाई चलने तक लाइन अटैच कर दिया गया है। डीआईजी रीवा रेंज साकेत प्रसाद पांडेय ने बताया, वायरल वीडियो की प्रथम दृष्टया जांच कराई गई है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं, जिसके कारण थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। लाइन अटैच करने की कार्रवाई जांच होने तक के लिए की गई है, ताकि जांच प्रभावित न हो। शेष कार्रवाई जांच प्रतिवेदन के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही प्रथम द्ष्टया गलत पाए जाने पर एक वर्ष की वेतनबृद्धि रोकी गई है। अभी एक पक्ष का ही वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अधूरा वीडियो है, दूसरे पक्ष द्वारा भी पुलिस के साथ अभद्रता की गई है, इसकी भी जांच की जा रही है, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला.
घटना 31 जनवरी की है। चुरहट थाना क्षेत्र के मिसिरगवां निवासी गणपति पटेल 31 जनवरी को पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी सेवानिवृत्ति पर उनका बेटा आर्यन पटेल और उसके साथी प्रकाश पटेल, कार्तिक पटेल सहित अन्य डीजे पर नृत्य करते हुए घर ले जा रहे थे। काफिला शाम चार बजे पुलिस कॉलोनी चुरहट पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा सो रहे थे। डीजे की तेज आवाज के कारण उनकी नींद खुल गई और बाहर निकलकर गाली-गलौंज करते हुए थाना से पुलिस बल बुलवाकर आर्यन, उसके साथी प्रकाश व कार्तिक को डीजे वाले वाहन में बिठाकर थाना भेज दिया। पुलिस ने तीनों पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। मामले में सफाई देते हुए थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना था कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो 50 मिनट का है और उसमें से क्रॉप कर वायरल किया जा रहा है। काफिले में शामिल कुछ लोग मादक पदार्थ का सेवन किए थे। डीजे की तेज आवाज के कारण कॉलोनी के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर कुछ पुलिसकर्मी तेज आवाज में बजाने से मना किए तो लोग अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिस पर कार्रवाई की गई।
ओबीसी महासभा ने चुरहट थाने के सामने किया प्रदर्शन-
मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने चुरहट थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। थाने के सामने करीब एक सैकड़ा की संख्या में ओबीसी महासभा के लोग एकत्रित हुए और थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा को निलंबित किये जाने था एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। चुरहट थाना के बाहर दोपहर करीब 2 बजे से सभी कार्यकर्ता सडक़ पर बैठ गए और एसपी तथा कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद स्थिति को बिगड़ता देख एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइस देते हुए थाना प्रभारी पर कार्रवाई हो जाने की बात बताई। ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष शिवमंगल सिंह पटेल ने कहा, ओबीसी वर्ग के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है, इसलिए थाना प्रभारी एफआईआर होना चाहिए, उन्हें तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। एसडीएम व एसडीओपी की समझाइस के बाद अपरान्ह करीब 4 बजे धरना समाप्त किया गया।
जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा-
थाना प्रभारी को प्रथम द़ष्टया दोषी पाए जाने पर एक वेतनबृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है। साथ ही जांच प्रभावित न होने इसलिए जांच चलने तक लाइन अटैच किया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह पुलिस हो या दूसरा पक्ष, कार्रवाई को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
साकेत प्रसाद पांडेय, डीआईजी रीवा रेंज