Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना पर फिलहाल लगाया विराम

Elon Musk's America Party: एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला लिया था। लेकिन अब इस मामले में मस्क ने यू-टर्न ले लिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 21, 2025

Elon Musk

Elon Musk (Photo - Washington Post)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और बिज़नेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ समय पहले ही अमेरिका (United States Of America) में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला लिया था। मस्क ने इसके लिए 'द अमेरिका पार्टी' (The America Party) नाम सुझाया था। फिलहाल अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी ही है और मस्क के अनुसार अमेरिका में एक तीसरी राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है। दरअसल यह फैसला उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ से नाराज़ होकर लिया था, क्योंकि इस मामले की वजह से ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार पड़ गई थी। लेकिन अब मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।

नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना पर फिलहाल विराम

मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना पर फिलहाल विराम लगा दिया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने हाल ही में इस मामले पर यू-टर्न लेने का फैसला लिया है।

मस्क के यू-टर्न की क्या है वजह?

ट्रंप से चले विवाद के बीच एक समय पर मस्क ने यह तक कह दिया था कि वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), ट्रंप से बेहतर राष्ट्रपति हो सकते हैं। लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने वेंस के साथ अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले पर रोक लगा दी है।

मस्क-ट्रंप के मतभेद बने रिपब्लिकन पार्टी की चिंता की वजह

ट्रंप के चुनावी अभियान में मस्क ने काफी मदद की थी। न सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रचार में, बल्कि आर्थिक तौर पर भी मस्क की मदद से ट्रंप की जीत की राह आसान हुई थी। ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने यह भी कहा था कि उनकी मदद के बिना ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन पाते। मस्क और ट्रंप के बीच चल रहे मतभेदों की वजह से अब रिपब्लिकन पार्टी को इस बात की चिंता हो रही है कि 2026 के होने वाले मध्यावधि चुनावों में उनके लिए बहुमत बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।